Share Market Stock Market, Sensex, Nifty Today 3rd June 2021 Update Indian Indices Opened Higher – Sensex, Nifty Today: आज 52 हजार के पार खुला सेंसेक्स, सभी सेक्टर्स हरे निशान पर

आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 268.36 अंकों (0.52 फीसदी) की तेजी के साथ 52117.84 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82.20 अंक (0.53 फीसदी) की बढ़त के साथ 15658.40 के स्तर पर खुला। आज 1528 शेयरों में तेजी आई, 278 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 51 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। पिछले सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 882.40 अंक यानी 1.74 फीसदी मजबूत हुआ। शुरुआती कारोबार में रिलायंस, इंफोसिस, टाइटन, ओएनजीसी और पावर ग्रिड के शेयरों में जोरदार उछाल देखा गया। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयर में 10 फीसदी का उछाल देखा गया। कंपनी के शेयर पिछले तीन दिनों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

वैश्विक बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 41 अंक ऊपर 28,987 पर कारोबार कर रहा है। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स चार अंक की बढ़त के साथ 3,601 पर बना है। हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 44 अंक नीचे 29,223 पर कारोबार कर रहा है। कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 23 अंकों की गिरावट के साथ 3,247 पर आ गया है। बुधवार को अमेरिका का डाउ जोंस 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 25.07 अंक ऊपर 34,600.40 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 19.85 अंक ऊपर 13,756.30 पर बंद हुआ। 

वित्त वर्ष 2020-21 में रिलायंस ने 5,39,238 करोड़ रुपये का समेकित कारोबार किया। वहीं, कंपनी का कुल मूल्य 5.87 लाख करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने इस वित्त वर्ष में 53,739 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो, खुदरा और तेल-रसायन व्यवसायों की वृद्धि योजनाओं को समर्थन देने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के बही-खाते अधिक नकदी के साथ अब मजबूत स्थिति में हैं। इसके बाद आज इसके शेयरों में उछाल देखा जा रहा है। 2,201.25 के स्तर पर बंद होने के बाद आज इसकी शुरुआत 2,221.00 पर हुई।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें मीडिया, आईटी, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, ऑटो, रियल्टी, प्राइवेट बैंक, बैंक, फार्मा और फाइनेंस सर्विसेज शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 177.10 अंक (0.34 फीसदी) ऊपर 52026.58के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 32.50 अंक (0.21 फीसदी) ऊपर 15608.70 पर था।

बीते सप्ताह शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में इजाफा 

बीते सप्ताह देश की सबसे मूल्यवान 10 कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में संयुक्त रूप से 1,39,566.52 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। इसमें सर्वाधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और इंफोसिस रहे। बीते शुक्रवार को समाप्त सप्ताह के दौरान केवल दो कंपनियों, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में गिरावट देखी गई। 

पिछले कारोबारी दिन गिरावट के साथ खुला था बाजार

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 135.84 अंकों (0.26 फीसदी) की गिरावट के साथ 51799.04 के स्तर पर खुला था। वहीं 

निफ्टी 33.60 अंक (0.22 फीसदी) की गिरावट के साथ 15541.30 के स्तर पर खुला था। 

बुधवार को सपाट स्तर पर बंद हुआ था बाजार 

बुधवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स-निफ्टी सपाट स्तर पर बंद हुए थे। सेंसेक्स 85.40 अंक (0.16 फीसदी) की गिरावट के साथ 51,849.48 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 1.35 अंक यानी 0.01 फीसदी ऊपर 15,575.20 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *