दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, एम एंड एम, टाइटन, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, मारुति, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, रिलायंस, डॉक्टर रेड्डी, एल एंड टी, एसबीआई, सन फार्मा, टीसीएस, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाल निशान पर खुले।
फिच ने चालू वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटाया
फिच रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर का अनुमान घटा दिया है। उसने बुधवार को इसे घटाकर 10 फीसदी कर दिया। पहले उसने चालू वित्त वर्ष के दौरान घरेलू अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 12.8 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। रेटिंग एजेंसी ने कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद सुधार की रफ्तार धीमी पड़ने के चलते आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाया है। इस साल देश में कोरोना की दूसरी लहर ने बहुत तबाही मचाई। इसे काबू में करने के लिए कई राज्यों को लॉकडाउन सहित कई तरह की पाबंदियां लगानी पड़ी। इसका सीधा असर आर्थिक गतिविधियों पर पड़ा।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 100.04 अंक (0.19 फीसदी) ऊपर 53154.80 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 55.10 अंक (0.35 फीसदी) नीचे 15824.60 पर था।
पिछले कारोबारी दिन गिरावट पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 57.25 अंकों (0.11 फीसदी) की गिरावट के साथ 52803.93 के स्तर पर खुला। निफ्टी 18.30 अंक (0.12 फीसदी) नीचे 15800 के स्तर पर खुला था।
बुधवार को हरे निशान पर बंद हुए थे सेंसेक्स-निफ्टी
बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 193.58 अंक (0.37 फीसदी) ऊपर 53,054.76 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 61.40 अंक यानी 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 15,879.65 के स्तर पर बंद हुआ था।