Sapna choudhary share her stage dance performance on loot liya haryana lets watch

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हमेशा अपने डांस के वीडियो की वजह से खबरों में छाई रहती हैं. वह अक्सर अपने डांस वीडियो से सोशल मीडिया पर कहर बरपाती रहती हैं. इस बार भी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना नया डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह “लूट लिया हरियाणा (Loot Liya Haryana)” सॉन्ग पर डांस कर रही हैं. एक्ट्रेस का डांस इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है. फैन्स उनके पोस्ट पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.

सपना चौधरी इंस्टाग्राम पर अपना डांस वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में बताया है कि उनके इस वीडियो को उनके किसी फैन से शेयर किया है. वह लिखती हैं- ये वीडियो मुझे मेरे किसी फैन ने भेजा है. नाम नहीं जानती पर मुझे वीडियो बहुत पसंद आया..!

सामने आए इस वीडियो में सपना चौधरी (Sapna Choudhary Viral Video) स्टेज परफॉर्मेंस देती दिख रही हैं. वह स्टेज पर मौजूद अपने चाहने वालों का हरियाणवी अंदाज में दिख रही हैं और अपने बेजोड़ डांस स्टेप को दिखा रही हैं. वीडियो में सपना बालों में परांदा के साथ लंबी चोटी डाले, ग्रे कलर का सूट-सलवार में दिखाई रही हैं. वीडियो में उनकी अपनी अदा और खूबसूरती देखकर लोग खुश दिख रहे हैं. सपना का यह ग्लैमरस अवतार उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा- ‘अमेजिंग लुक’. एक यूजर ने कहा- ‘आप जैसा कोई नहीं’. वहीं हजारों की संख्या में यूजर्स ने फायर और हार्ट का इमोटिकॉन पोस्ट किया है.

आपको बता दें कि वीडियो में सपना जिस गाने पर स्टेज परफॉर्मेंस देती दिख रही हैं, वह अभी हाल ही में रिलीज हुआ उनका नया गाना है, (Sapna Choudhary New Song) जो अभी 25 फरवरी को रिलीज हुआ है. सपना के इस “लूट लिया हरियाणा (Loot Liya Haryana)” गाने को यूके हरियाणवी, हरिजीत दीवाना और अक्की आर्यन ने अपनी आवाज दी है. वहीं, गाने में सपना चौधरी के साथ ही अक्की आर्यन, यूके हरियाणवी और हरजीत दीवाना अपना जलवा बिखेरा है. गाने के बोल राजू गुदा और मोहित मजारिया ने दिए हैं. इस गाने का निर्देशन भी सपना चौधरी ने ही किया है.

Tags: Sapna choudhary, Sapna choudhary dance

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *