Samsung set to launch Galaxy F23 in India next month

1 of 1

Samsung set to launch Galaxy F23 in India next month - Gadgets News in Hindi




नई दिल्ली । सैमसंग अगले महीने भारत में अपना पहला गैलेक्सी एफ सीरीज स्मार्टफोन एफ23 लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसकी कीमत 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच हो सकती है। सूत्रों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। मार्च के दूसरे सप्ताह के दौरान भारत में अपनी शुरूआत के लिए तैयार इस डिवाइस में तेज प्रदर्शन के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 सीरीज प्रोसेसर होगा।

सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि तेज गति वाले गेम और स्मूथ स्क्रॉलिंग और ब्राउजिंग के लिए इसमें 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट की सुविधा होने की भी उम्मीद है।

सैमसंग ने अपने पहले के एफ सीरीज स्मार्टफोन की तरह नए गैलेक्सी एफ23 डिवाइस को लॉन्च करने के लिए फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी करेगा।

यह डिवाइस सैमसंग डॉट कॉम और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर भी उपलब्ध होगा।

सैमसंग ने भारत में 15,000 रुपये से 30,000 रुपये के सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है और गैलेक्सी एफ23 के लॉन्च से कंपनी को अपने बाजार नेतृत्व को मजबूत करने में मदद मिल सकती है।

कंपनी ने पिछले साल गैलेक्सी एफ पोर्टफोलियो में स्मार्टफोन की एक श्रृंखला लॉन्च की थी और गैलेक्सी एफ42 5जी सीरीज में इसका पहला 5जी स्मार्टफोन था।

गैलेक्सी एफ42 5जी को 6 जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट में 20,999 रुपये और 8 जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *