Samsung galaxy s22 series smartphone pre booking mobile phone price ssnd

Samsung Galaxy S22 Series: सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S22 सीरीज की प्री-बुकिंग आप सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट www.samsung.com पर जाकर करा सकते हैं. प्री-बुकिंग में सैमसंग बंपर डिस्काउंट और कई शानदार उपहार दे रहा है. सैमसंग ने Samsung Galaxy S22 Series के स्मार्टफोन 17 फरवरी को लॉन्च किए थे. इस सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra बाजार में उतारे गए हैं.

Samsung ने Galaxy S22 सीरीज की प्री-बुकिंग पर आकर्षक ऑफर्स की भी घोषणा की है. Samsung Galaxy S22 Series के स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग महज 1,999 रुपये पर की जा सकती है. प्री-बुकिंग 10 मार्च तक कराई जा सकती है. प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को सैमसंग की ओर से 13990 रुपये के गैलेक्सी बड्स2 (Galaxy Buds2) महज 999 रुपये में दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- पानी में रखा, ऊपर से कार गुजार दी, मगर कुछ नहीं बिगड़ा इस Smartphone का

Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन
8GB+128GB स्टोरेज वाले Samsung Galaxy S22 की कीमत 72,999 रुपये है. इसमें दूसरे वैरिएंट 8GB+256GB स्टोरेज क्षमता वाले फोन की कीमत 76,999 रुपये है. Samsung Galaxy S22 Plus के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 84,999 रुपये है जबकि, 8GB रैम और 256GB वैरिएंट की कीमत 88,999 रुपये रखी गई है. इन फोन पर 31 हजार रुपये का एक्सजेंस ऑफर दिया जा रहा है. ये फोन तीन आकर्षक रंग Phantom White, Green और Phantom Black में पेश किए गए हैं.

Samsung Galaxy S22 Price in India, Galaxy S22+ Price, Samsung Galaxy S22 Plus Price,

Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन
Galaxy S22 Ultra की कीमत 1,09,999 रुपये है. इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर में 51,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. Galaxy S22 Ultra को आप 9166 रुपये की 12 आसान किस्तों पर भी खरीद सकते हैं. इस फोन में 12जीबी रैम और 256GB स्टोरेज क्षमता दी गई है. जबकि 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 1,18,999 रुपये है. गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा फोन भी तीन रंग Burgundy, Phantom Black और Phantom White में उपलब्ध है.

Galaxy S22 Ultra Price, Samsung Mobile Phone Price, Samsung Smartphone Price,

प्री-बुकिंग पर शानदार ऑफर
– Galaxy S22 Ultra की प्री-बुकिंग पर 26,999 रुपये मूल्य वाली Galaxy Watch4 केवल 2,999 रुपये में मिलेगी.
– Galaxy S22+ और Galaxy S22 की प्री-बुकिंग पर 11,999 रुपये के Galaxy Buds2 केवल 999 रुपये में मिलेंगे
– अगर Samsung Finance+ से इन डिवाइस को खरीदते हैं, तो 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
– Amazon से Galaxy S22 सीरीज की प्री-बुकिंग पर सभी बैंक के कार्ड पर 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट.

Tags: 5G Smartphone, Galaxy, Mobile Phone, Samsung, Smartphone

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *