Rich people in the country also increased rapidly in 2021, India ranks third in the world in terms of billionaires pmgkp

नई दिल्ली . भारत में कोरोना काल में भी अमीरों की संख्या लगातार बढ़ी हैं. देश में तीन करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 226 करोड़ रुपये) या इससे अधिक संपत्ति वाले अत्यधिक धनी लोगों की संख्या में पिछले साल 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई. रियल एस्टेट के बारे में परामर्श देने वाली नाइट फ्रैंक ने अपनी रिपोर्ट में यह कहा है. रिपोर्ट के मुताबिक अत्यधिक धनी लोगों की संख्या में यह बढ़ोतरी शेयर बाजारों में तेजी और डिजिटल क्रांति के चलते हुई.

भारत 2021 में विश्व स्तर पर अरबपतियों की आबादी में तीसरे स्थान पर है. अमेरिका 748 अरबपतियों के साथ पहले स्थान पर है, जिसके बाद 554 अरबपतियों के साथ चीन का स्थान है. भारत 145 अरबपतियों के साथ तीसरे स्थान पर है.

यह भी पढ़ें- इस बैंक ने 10 लाख रुपए से ऊपर के चेक निपटान के लिए किया महत्वपूर्ण बदलाव, जानिए नया नियम

‘द वेल्थ रिपोर्ट 2022’ 
संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक ने ‘द वेल्थ रिपोर्ट 2022’ के अपने ताजा संस्करण में कहा कि वैश्विक स्तर पर अत्यधिक धनी लोगों की संख्या 2021 में 9.3 प्रतिशत बढ़कर 6,10,569 हो गई, जो इससे पिछले साल 5,58,828 थी. नाइट फ्रैंक ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत में अत्यधिक धनी लोगों (तीन करोड़ अमेरिकी डॉलर या उससे अधिक शुद्ध संपत्ति) की संख्या में 2021 में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.’’

सर्वाधिक वृद्धि बेंगलुरु में 
रिपोर्ट के अनुसार भारत में अधिक नेटवर्थ वाले अमीरों की संख्या 2021 में 13,637 थी जो इससे पिछले साल 12,287 थी. अत्यधिक धनी लोगों की संख्या में सर्वाधिक वृद्धि बेंगलुरु में देखी गयी. वहां इनकी संख्या 17.1 प्रतिशत बढ़कर 352 हो गयी. उसके बाद दिल्ली (12.4 प्रतिशत बढ़कर 210) तथा मुंबई (नौ प्रतिशत बढ़कर 1,596) का स्थान रहा.

यह भी पढ़ें- Mutual Fund से Aadhaar को लिंक करना क्यों है जरूरी, जानिए आसान तरीका

एशिया का 36 प्रतिशत का योगदान
अरबपतियों के क्लब में एशिया 2021 में दुनिया के कुल अरबपतियों में 36 प्रतिशत का योगदान देने वाला सबसे आगे बना हुआ है. भारत 2021 में अमेरिका और चीन के बाद अरबपतियों की आबादी के मामले में तीसरे स्थान पर है. पहली बार, नाइट फ्रैंक ने दुनिया की UHNWI आबादी की ‘अगली पीढ़ी’ के आकार की जांच की है. साथ ही, यह आकलन किया है कि संपत्ति बाजारों के लिए इसका क्या मतलब हो सकता है.

Tags: Billionaires, Cities producing most billionaires, Maximum rich, Rich, World Richest Person, Youngest Indian billionaire

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *