Realme GT 2 Pro Price: बार्सिलोना में चल रही मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2022) में रोजाना नए-नए डिवाइस और तकनीक लॉन्च हो रही है. हर कोई एक-दूसरे को पछाड़कर आगे बढ़ने की होड़ में दिखाई दे रहा है. हर कोई दावा कर रहा है कि वह सबसे आगे है. इस कड़ी में स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी रियलमी ने दावा किया है कि उसने दुनिया का सबसे जल्दी चार्ज होने वाली तकनीक से लैस स्मार्टफोन लॉन्च किया है.
Realme GT 2 Series यह कंपनी की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज है. इस सीरीज में रियलमी ने Realme GT 2 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. हालांकि, भारत के बाजार में इन फोन के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Realme GT 2 और Realme GT 2 Pro पेश किए गए हैं.
Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन
Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन में 6.7-इंच 2K AMOLED LTPO 2.0 स्क्रीन दी हुई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000Hz टच सैम्प्लिंग रेट और Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ आती है. फोन में 5000mAh बैटरी है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर से पावर्ड होगा. यह डिवाइस ऐंड्रॉइड 12 पर बने हुए Realme UI 3.0 स्किन पर रन करता है. यह मॉडल Paper Tech Master डिजाइन में लॉन्च किया है. कंपनी ने Naoto Fukasawa के साथ पार्ट्नरशिप में इसे डिजाइन किया है.
लॉन्चिंग से पहले रियलमी ने घोषणा की थी कि Realme GT 2 Pro तीन फीचर्स के साथ आएगा जिन्हें डिजाइन, कैमरा और कम्युनिकेशन से संबंधित “दुनिया का पहला इनोवेशन” माना जा सकता है. यह भी दावा किया गया कि यह फोन बायो-बेस्ड पॉलीमर डिजाइन वाला दुनिया का पहला फोन है.
Realme GT 2 Pro कैमरा
Realme GT 2 Pro फोन में तीन कैमरों का सेट दिया हुआ है. इसका एक कैमरा 50MP का प्राइमरी Sony IMX766 सेंसर है, जो OIS और EIS दोनों के साथ आता है. दूसरा 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस है, जो 150-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू सपोर्ट करता है. तीसरा कैमरा एक 40x माइक्रो-लेंस है. फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया हुआ है.
कीमत
Realme GT 2 Pro की कीमत यूरोपियन मार्केट 649 यूरो है. भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत करीब 55,000 रुपये है. Realme GT 2 स्मार्टफोन की कीमत करीब 38,000 रुपये है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Realme, Smartphone