Ranbir Kapoor Fisrtlook From Brahmastra Is Out Read The Details And Watch The Pic | Brahmastra: ‘ब्रह्मास्त्र’ से रणबीर कपूर का फर्स्ट लुक आया सामने, जानें इस लुक की पूरी कहानी

Brahmastra: 'ब्रह्मास्त्र' से रणबीर कपूर का फर्स्ट लुक आया सामने, जानें इस लुक की पूरी कहानी



रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का हाल ही में लोगो रिलीज किया गया था. जहां अब फिल्म से रणबीर कपूर का पहला लुक सामने आया है. फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने कुछ देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रणबीर कपूर के लुक को साझा किया है. देखिए अयान की ये बेहद खास पोस्ट.

इस पोस्ट को साझा करते हुए अयान ने बताया है कि किस तरह से रणबीर के लुक में बदलाव हुए और ये फिल्म के लिए उनका सबसे पहला लुक था जिसे फाइनल नहीं किया गया. इस लुक में रणबीर कपूर के बाल काफी लंबे हैं. इसके साथ ही एक्टर ने कुरता पहना हुआ है.

[ यह भी पढ़ें:  PM Modi Biopic: विवेक ओबेरॉय को पीएम मोदी बायोपिक की शूटिंग के दौरान सेट पर लगी चोट, जाने पूरी घटना ]

अयान ने अपने इस पोस्ट में बताया है कि फिल्म में रणबीर कपूर के किरदार का नाम पहले रूमी रखा गया था. जहां बाद में इसे बदलकर शिव किया गया. रूमी पहले वैसा ही था बड़े-बड़े बालों वाला, रणबीर कपूर की ये तस्वीर उनके पूराने लुक टेस्ट की है. रूमी का मानना था कि प्यार वो पुल है जो तुम्हारे और बाकी सब के बीच का फासला तय करता है. यह लाइन वो बुनियाद थी जिस पर हमने फिल्म की इमारत को बनाना शुरू किया था. लेकिन कुछ दिनों बाद हमारा सोचना बदल गया और हमने रणबीर का लुक बदल दिया. इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट नजर आएंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *