POCO M4 Pro Smartphone Price Specifications Mobile Phone Flipkart Sale SSND

POCO M4 Pro Smartphone: पोको ने भारत में POCO M4 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है. स्पेन के बार्सिलोना में चल रही वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस में पोको ने POCO M4 Pro स्मार्टफोन भारत के साथ-साथ ग्लोबली भी लॉन्च किया है. काफी दिनों से इस फोन का प्रोमोशन किया जा रहा था. कंपनी जो इस फोन के फीचर्स के बारे में जो बात कहीं हैं, उन्हें जानकार निश्चित ही आपको इस फोन से प्यार हो जाएगा. खूबसूरत रंग और दमदार फीचर्स से लैस पोको एम4 प्रो की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 7 मार्च से की जाएगी.

POCO M4 Pro स्‍मार्टफोन आईपी 53 रेटिंग के साथ आया है, जो इस फोन को धूल और पानी में भी महफूज बनाता है. इस फोन में सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया हुआ है. यह एक पंच-होल कटआउट और 1000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है. फोन के पैनल में FHD+ रिज़ॉल्यूशन, 90Hz की रिफ्रेश रेट ​​​​के साथ पेश किया गया है.

पोको के नए फोन में 64MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया हुआ है. फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी स्नैपर होगा. यह 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ पेश किया गया है. आइए अब नजर डालते हैं विस्तार से-

POCO M4 Pro Smartphone, POCO M4 Pro Price, Flipkart Sale, POCO India News, POCO M4 Pro Features

पोको स्मार्टफोन की कीमत, रंग और ऑफर
POCO M4 Pro स्मार्टफोन तीन रंग और तीन वैरिएंट में बाजार में उतारा गया है. 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है. लेकिन इसे 13,999 रुपये में बेचा जा रहा है. 6जीबी रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 16,499 रुपये का है. इसे आप 15,499 रुपये में खरीद सकते हैं. टॉप मॉडल 8GB + 256GB स्टोरेज क्षमता वाला है. यह मॉडल 17,999 रुपये का है. लेकिन इसे भी 1000 रुपये के डिस्काउंट पर 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

POCO M4 Pro Smartphone, POCO M4 Pro Price, Flipkart Sale, POCO India News, POCO M4 Pro Features

तीनों फोन पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट पाने के लिए आपको एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Card) के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. यह डिवाइस भारत में फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा. फोन की पहली सेल 7 मार्च को दोपहर 12 बजे होगी. POCO के ये नए फोन Cool Blue, POCO Yellow और Power Black रंग में उपलब्ध हैं.

POCO M4 Pro Smartphone, POCO M4 Pro Price, Flipkart Sale, POCO India News, POCO M4 Pro Features,

POCO M4 Pro स्पेसिफिकेशन्स
POCO M4 Pro स्मार्टफोन में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 8GB तक LPDDR4x RAM, Liquid Cool Technology 1.0 और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. यह फोन Android 11 पर बने हुए MIUI 13 स्किन पर काम करता है.

यह भी पढ़ें- TCL ला रहा है फोल्डेबल और रोल होने वाला पहला स्मार्टफोन, जानें इसकी खासियत

POCO M4 Pro में 6.43-इंच की Full HD+ Super AMOLED स्क्रीन है, जो 1,000 निट्स पीक ब्राइट्नेस, 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैम्प्लिंग रेट सपोर्ट करती है. शानदार साउंड के लिए इसमें स्टीरियो स्पीकर दिए हुए हैं. इस डिवाइस में 5000mAh बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

POCO M4 Pro Smartphone, POCO M4 Pro Price, Flipkart Sale, POCO India News, POCO M4 Pro Features,

POCO M4 Pro कैमरा
POCO M4 Pro मोबाइल फोन के कैमरे की बात करें तो फोन के पीछे तीन कैमरों का सैट है. इसमें से एक 64MP का प्राइमरी कैमरा, एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है. फोन में सामने 16MP का सेल्फी कैमरा है. इस फोन का वजन महज 179.5 ग्राम है.

Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Poco, Smartphone

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *