Nia sharma celebrated mother birthday in goa see photos

नई दिल्ली: निया शर्मा (Nia Sharma) पार्टी पर्सन होने के साथ-साथ पूरी तरह फैमिली गर्ल भी हैं. निया शर्मा ऐसी टीवी एक्ट्रेस हैं जो अपनी जिंदगी को खुलकर और बिंदास अंदाज में इंज्वॉय करती हैं. पार्टी करना, घूमना आदि उन्हें काफी पसंद है. अब निया शर्मा ने अपनी मां उषा शर्मा के जन्मदिन पर कुछ ऐसा किया है जो आपको भी पसंद आएगा. निया शर्मा ने अपनी मां का जन्मदिन गोवा में बड़े ही धूमधाम से मनाया. निया शर्मा ने इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की.

इन तस्वीरों और वीडियो में निया शर्मा की मां का भी ग्लैमरस और स्टाइलिश अंदाज नजर आ रहा है. उन्हें देखकर ये कह पाना मुश्किल होगा कि वो निया शर्मा की मां हैं. निया शर्मा की मां की सोशल मीडिया पर यूजर्स तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. निया शर्मा इन तस्वीरों में यॉट पर अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं. याट बैलून से पूरी तरह सजा हुआ है. निया शर्मा अपनी मां के जन्मदिन पर शैंपेन ओपन करती दिख रही हैं. आपको बता दें कि निया शर्मा अपनी मां के बेहद करीब हैं.

निया शर्मा अपनी मां को ही अपनी बेस्ट फ्रेंड मानती हैं. निया शर्मा के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने भी कमेंट किया है. शांतनु माहेश्वरी, रुबीना दिलैक से लेकर अर्जुन बिजलानी समेत कई सितारों ने निया की मां को जन्मदिन की बधाई दी है. कृतिका सेंगर ने भी इन तस्वीरों पर कमेंट किया है और कहा है- जन्मदिन मुबारक हो…मैं उन्हें आंटी नहीं कहूंगी…वह बेहद ही खूबसूरत हैं. निया शर्मा कई बार अपने परिवार के साथ मस्ती करते घूमते नजर आ चुकी हैं.

Nia sharma celebrated mother birthday in goa see photos

निया शर्मा और उनकी मां का ग्लैमरस अंदाज देखने लायक है. (फोटो साभार: niasharma90/instagram)

कुछ महीनों पहले अपने भाई की शादी में भी निया शर्मा ने खूब धमाल मचाया था. शादी की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की थी. निया शर्मा का पिछले दिनों दो ‘घूंट’ और ‘फूंक ले’ जैसे म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं. लोगों ने उनकी परफॉर्में को इन गानों में खूब पसंद किया है. निया शर्मा बतौर गेस्ट बिग ‘बॉस 15’ का भी हिस्सा बनी थीं.

Tags: Nia Sharma, Tv actresses

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *