Nepal Asked Rbi To Make Indian Notes Bigger Than Rs 100 Legal No | नेपाल ने किया RBI से अनुरोधन: 100 रुपए से बड़े भारतीय नोटों को करें वैध

नेपाल ने किया RBI से अनुरोधन: 100 रुपए से बड़े भारतीय नोटों को करें वैध



नेपाल ने भारतीय रिजर्व बैंक से चलन में डाले गए 100 रुपए से ज्याद मूल्य के नए भारतीय नोट को इस पड़ोसी देश में भी लेन देन के लिए वैध मुद्रा बनाने का अनुरोध किया है. रविवार को मीडिया की खबरों में इसकी जानकारी दी गई. दी हिमालयन टाइम्स की खबर के अनुसार, नेपाल के केंद्रीय बैंक नेपाल राष्ट्र बैंक ने रिजर्व बैंक से 200 रुपए, 500 रुपए और 2000 रुपए के नए भारतीय नोटों को नेपाल में वैध मुद्रा बनाने की मांग की है.

नेपाल राष्ट्र बैंक ने इसके लिए आरबीआई से विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम के तहत अधिसूचना जारी करने का अनुरोध किया है. आरबीआइ ने नेपाल में 100 रुपए और इससे कम के नोटों के चलन को ही कानूनी रूप से स्वीकार्य बनाया है. आरबीआई यहां केवल इन्हीं नोटों को नेपाली रुपए में बदले की सुविधा देता है.

फेमा जारी नहीं होने के चलते नेपाल में वैध नहीं हैं 200, 500 और 2000 के नोट

नोटबंदी के दौरान भारत में आठ नवंबर 2016 को 500 रुपए और एक हजार रुपए के पुराने नोट के बंद हो जाने से पहले रिजर्व बैंक ने एक फेमा अधिसूचना के जरिए नेपाली नागरिकों को 25 हजार रुपए मूल्य के बराबर भारतीय नोट रखने की छूट दी थी. नोटबंदी के बाद 200 रुपए, 500 रुपए और 2000 रुपए के नए नोट चलन में आए लेकिन रिजर्व बैंक ने इनके लिए फेमा अधिसूचना जारी नहीं की. इस कारण ये नोट नेपाल में वैध नहीं है.

नेपाल राष्ट्र बैंक में विदेशी विनिमय प्रबंधन विभाग के प्रमुख ने कहा, ‘क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक बड़े भारतीय नोटों को नेपाल में चलन की स्वीकृति नहीं दे रहा है. हमें नेपाल के लोगों के हित को बचाने के लिए उन पर प्रतिबंध लगाना पड़ा है.’

उन्होंने कहा, ‘हालांकि विभिन्न क्षेत्रों के लोगों विशेषकर बार-बार भारत जाने वाले लोगों से असुविधा की शिकायतें मिलने के बाद हमने रिजर्व बैंक से बड़े मूल्य के भारतीय नोटों को यहां वैध मुद्रा बनाने का अनुरोध किया है.’ उन्होंने कहा कि इन नोटों का नेपाल में परिचालन पूरी तरह रिजर्व बैंक के ऊपर निर्भर करता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *