MWC 2022 News Mobile World Congress Barcelona Mobile Phone Smartphone Price SSND

Mobile World Congress 2022: दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल फोन मेला यानी टेक मेला आज से स्पेन के बार्सिलोना (Barcelona) में आयोजित किया जा रहा है. यह मेल (MWC 2022) 3 मार्च तक चलेगा. मोबाइल कांग्रेस के आयोजकों को इस शो में लगभग 1 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. तीन दिन के इस टेक मेला में तमाम स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने नए-नए डिवाइस पेश करेंगी.

Mobile World Congress 2022 में नोकिया नया UBT-T XP डुअल बैंड रेडियो लॉन्च करेगी. हाई कैपेसिटी वाला 5G डुअल-बैंड रेडियो कम फ्रीक्वेंसी वाले स्पेक्ट्रम बैंड 6GHz से 11 GHz का समर्थन करता है. यह आउटडोर या स्प्लिट-माउंट कॉन्फ़िगरेशन के लिए बेहतरीन सेट है.

हाई कैपेसिटी वाला संचार सेवा प्रदाताओं और कार्यक्षेत्रों के लिए बाहरी परिदृश्यों में उच्च प्रदर्शन प्रदान करता है.

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में कई स्मार्टफोन भी लॉन्च किए जाएंगे. इनमें से कई फोन तो भारत के लिए लॉन्च किए जाएंगे.

Asus 8z Price, Asus 8z Specificatons, Asus Mobile Phone Price, Asus Smartphone Price List, Flipkart Sale,

Asus 8z Smartphone
ताइवान की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी आसुस (ASUS) इस मोबाइल कांग्रेस में अपना नया मोबाइल फोन Asus 8z लॉन्च करेगी. कंपनी Asus 8z और Asus 8z Flip नाम से नए फोन बाजार में लॉन्च कर रही है. इस फोन की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर की जाएगी. Asus 8z कॉम्पैक्ट एंड्रॉइड डिवाइसों में से एक होगा. Asus 8z स्मार्टफोन में फुल एचडी+ 120Hz sAMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्ट किया गया है.

POCO M4 Pro Features, POCO M4 Pro Camera, POCO M4 Pro Specifications, POCO Mobile Phone Price, POCO Smartphone Price,

Poco M4 Pro Smartphone
इस आयोजन में पोको अपना नया Poco M4 Pro 4 जी स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर रहा है. पोको का नया फोन आईपी 53 रेटिंग के साथ आएगा, जो इस फोन को धूल और पानी में भी महफूज बनाता है. POCO M4 Pro में सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया हुआ है. यह एक पंच-होल कटआउट और 1000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है. फोन के पैनल में FHD+ रिज़ॉल्यूशन, 90Hz की रिफ्रेश रेट ​​​​के साथ आएगा. पोको के नए फोन में 64MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी स्नैपर होगा. यह 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ आने की उम्मीद है.

Realme GT2 Pro Smartphone, Realme GT2 specifications, Realme GT2 Pro specifications, Realme Mobile Phone Price List,

Realme GT2 Pro Smartphone
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी अपने दो नए स्मार्टफोन Realme GT 2 और Realme GT 2 Pro की ग्लोबली लॉन्चिंग कर रही है. रियलमी का दावा है कि वह दुनिया का सबसे तेज चार्ज होने वाला स्मार्टफोन (Realme Fastest Charging Smartphone) लेकर आ रहा है. Realme GT 2 Pro तीन फीचर्स के साथ आएगा जिन्हें डिजाइन, कैमरा और कम्युनिकेशन से संबंधित “दुनिया का पहला इनोवेशन” माना जा सकता है. यह भी दावा किया जा रहा है कि यह फोन बायो-बेस्ड पॉलीमर डिजाइन वाला दुनिया का पहला फोन है.

Tags: 5G Smartphone, Asus, Mobile Phone, Nokia, Poco, Realme, Smartphone

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *