नई दिल्ली. Common Passwords In India : पासवर्ड हमारे डिवाइस और व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है. आज की डिजिटल दुनिया में बहुत सारे डिवाइस, सोशल मीडिया अकाउंट, बैंक कार्ड्स और लगभग हर चीज के लिए पासवर्ड की जरूरत होती है. इस सबके लिए पासवर्ड को याद रखना कठिन हो सकता है. शायद यही वजह है कि भारत के लोग बड़े सरल और आम पासवर्ड रखते हैं.
भारतीय लोग जिस तरह के पासवर्ड रखते हैं, उन्हें क्रैक करना बच्चों के खेल जैसा है. यदि आप भी अपने पासवर्ड को लेकर लापरवाही बरतते हैं तो सावधान. आपको अपना पासवर्ड मजबूत रखना चाहिए ताकि कोई भी आपके अकाउंट को हैक न कर पाए.
ये भी पढ़ें – मोबाइल की दुनिया में अब मैजिक! आ गए Honor Magic 4 Series के स्मार्टफोन
50 से अधिक देशों पर की स्टडी
नॉर्डपास (NordPass) ने 50 से अधिक देशों में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले टॉप 200 पासवर्ड का खुलासा किया है. इसमें सभी विकसित और विकासशील देश शामिल हैं. शुक्र यह है कि भारत प्रति व्यक्ति कम जोखिम वाले देशों (Low-Risk countries) में है.
सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले पासवर्ड कॉम्बिनेशन्स में से टॉप पर है – 123456 पासवर्ड. दुनियाभर में 2.50 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं ने इस पासवर्ड का इस्तेमाल किया है. इसके अतिरिक्त 123456789 पासवर्ड कॉम्बिनेशन्स का उपयोग दुनियाभर में लगभग एक लाख लोग कर रहे हैं.
कमजोर पासवर्ड रखने से सुरक्षा में सेंध
कमजोर पासवर्ड कॉम्बिनेशन से डेटा चोरी और वित्तीय नुकसान हो सकता है. सभी ऐप्स और प्लेटफॉर्म्स द्वारा यह सलाह दी जाती है कि यूजर्स को मजबूत पासवर्ड का उपयोग करना चाहिए और किन्हीं दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर उसी पासवर्ड का दोबारा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें – रियलमी ने लॉन्च किए Realme GT 2 सीरीज के स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स
भारत में, ‘Password’ सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड कॉम्बिनेशन है. 1.7 लाख से अधिक लोग एक ही ‘Password’ का उपयोग करते हैं, जिसके बाद 12345 का उपयोग सबसे अधिक होता है. भारत में लगभग 1.10 लाख लोग 12345 का उपयोग करते हैं.
India123 और qwerty को भी भारत में लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. Abc123 भी भारतीयों द्वारा पसंद किया जाता है. यहाँ ‘krishna’ और ‘bismillah’ का प्रयोग बहुत-से लोग करते हैं. इन पासवर्ड्स को केवल एक सेकंड से भी कम समय में क्रैक किया जा सकता है.
भारत में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले पासवर्ड कॉम्बिनेशन
1. password
2. 12345
3. 123456
4. 123456789
5. 12345678
6. india123
7. 1234567890
8. 1234567
9. qwerty
10. abc123
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mobile Phone, Technology