Mayank Agarwal named Punjab Kings new captain ahead of IPL 2022 season – IPL 2022: मयंक अग्रवाल बने पंजाब किंग्स के नए कप्तान, कोच अनिल कुंबले बोले

नई दिल्ली. स्टार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन (IPL-2022) से पहले पंजाब किंग्स टीम का नया कप्तान (Punjab Kings Captain) बनाया गया है. फ्रेंचाइजी ने रविवार को यह घोषणा की. 31 साल के मयंक का कप्तान बनना लगभग तय माना जा रहा था. पंजाब फ्रेंचाइजी ने 2 ही खिलाड़ियों को रीटेन किया था जिसमें मयंक के अलावा युवा पेसर अर्शदीप सिंह शामिल थे. पंजाब किंग्स टीम अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है.

मयंक अग्रवाल ने 2011 में आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने इस प्रतिष्ठित टी20 लीग में अभी तक 100 मैच खेले हैं और 1 शतक, 11 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 2131 रन बनाए हैं. पिछले साल मयंक ने अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने 2021 के सीजन में 12 मैचों में कुल 441 रन बनाए थे जिसमें 4 अर्धशतक शामिल रहे. मयंक ने इससे पहले एक मैच में पंजाब टीम की कप्तानी संभाली है, हालांकि तब दिल्ली कैपिटल्स से टीम को हार झेलनी पड़ी थी.

इसे भी देखें, मयंक अग्रवाल ने आउट होने के बाद कहा- कुछ कहूंगा तो पैसे काट लिए जाएंगे, जानें बवाल मचने की वज‍ह

केएल राहुल (KL Rahul) के दूसरी फ्रेंचाइजी के कप्तान बनने के बाद मयंक अग्रवाल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. दरअसल, राहुल आगामी सीजन में नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स का नेतृत्व करेंगे. मयंक ने करियर में 19 टेस्ट और 5 वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में दोहरा शतक भी जमाया है और कुल 1429 रन बनाए हैं. वनडे में हालांकि वह अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और कुल 86 रन बनाए हैं.

मयंक ने इस जिम्मेदारी के मिलने पर कहा, ‘आईपीएल-2022 में पंजाब किंग्स की कप्तानी संभालने को लेकर गर्व महसूस कर रहा हूं. काफी खुशी है. इस बार खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेंगे. हम हमेशा चैंपियन बनने के मकसद से मैदान पर उतरे हैं. इस बार एक टीम के तौर पर अपना पहला खिताब जीतने की सफल कोशिश करेंगे.’

टीम के कोच और पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने मयंक की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘मयंक मेहनती हैं और एक टीम प्लेयर हैं. वह काफी जुनूनी हैं. एक नेतृत्वकर्ता में जिस तरह की क्वालिटी होनी चाहिए, वे सब मयंक में हैं.’ उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार टीम का खिताब जीतने का सपना मयंक की कप्तानी में पूरा होगा. उन्होंने कहा, ‘मुझे भरोसा है कि वह टीम के अभियान को सफल बनाने की दिशा में काम करेंगे.’

Tags: Cricket news, IPL 2022, Mayank agarwal, Punjab Kings

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *