
महेश भट्ट कई साल के बाद डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं. उनकी आने वाली फिल्म ‘सड़क 2’ इन दिनों काफी चर्चा में है. ये फिल्म साल 1991 में आई थी, जिसका वो अब सीक्वल बनाने जा रहे हैं. उनकी इस फिल्म में कई सारे कलाकार नजर आने वाले हैं. लेकिन एक और खबर फिल्म से जुड़ी हुई सामने आ रही है.
इस गाने को किया जाएगा रिक्रिएट
इन दिनों फिल्मों में पुराने गाने के रिक्रिएशन पर मेकर्स कुछ ज्यादा ही जोर दे रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश भट्ट की आने वाली फिल्म ‘सड़क 2’ में उनकी इस फिल्म के पहले पार्ट का गाना ‘तुम्हें अपना बनाने की कसम’ को दोबारा रिक्रिएट किए जाने की खबर है. लेकिन आपको ये भी बता दें कि, ये कोई पहली बार नहीं है जब इश गाने को रिक्रिएट किया जा रहा है. इससे पहले साल 2017 में आई फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ में भी इस गाने को रिक्रिएट किया गया था.
25 मार्च 2020 को होगी रिलीज
आपको बता दें कि, महेश भट्ट की ये फिल्म 25 मार्च 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में आलिया भट्ट पहली बार अपने पिता के डायरेक्शन में काम करेंगी. साथ ही आलिया पहली बार अपनी बहन पूजा भट्ट के साथ भी स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी.