रिपोर्ट- आशीष रंजन
भागलपुर. बिहार पुलिस की कारगुजारी लगातार चर्चा में है. सहरसा में शराबबंदी के माखौल उड़ाते वायरल वीडियो (Bihar Daroga Viral Video) का मामला शांत भी नहीं हुआ कि एक दारोगा जी यौन शोषण करने के मामले में जा फंसे. आलम ये हुआ कि दारोगा जी (Sub Inspector) की रंगीन मिजाजी और अय्याशी अब चर्चा में है लेकिन इस मामले में थाना में अब तक रपट नहीं लिखी गयी है. दारोगा बाबू की प्रेमिका रही युवती ने ही मौखिक शिकायत तिलकामांझी थाना को की है.
मामला भागलपुर से जुड़ा है जहां दारोगा बाबू की प्रेमिका ने दारोगा पर मांग भरने के बाद बिना पत्नी का दर्जा दिए ही सुहागरात मनाते रहने का आरोप लगाया है. गर्भवती होने पर दारोगा द्वारा शादी से इंकार कर दिया गया जिसके बाद पीड़िता ने अब न्याय की गुहार लगाई है और आरोप लगाते हुए प्रेमिका ने थाना में मौखिक शिकायत की है. हालांकि जिस दारोगा पर आरोप लगाया गया है उसका नाम शक्ति पासवान है. कुछ दिन पहले ही वह कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में पीरपैंती थाने से निलंबन की सजा काट रहा है. भागलपुर पुलिस जिला के इस दारोगा बाबू की प्रेम कहानी और बेवफाई की चर्चा जोर शोर से हो रही है.
थाना में मौखिक जानकारी देते हुए 25 साल की प्रेमिका ने कहा कि दारोगा जी ने मांग में सिंदूर भरी और उसके बाद सुहागरात मनाते रहे लेकिन जब वह गर्भवती हुई तो वह मुंह फेर रहे हैं. युवती भागलपुर के ही तिलकामांझी थाना क्षेत्र की रहने वाली है. युवती ने पुलिस को बताया कि उक्त दारोगा ने उसे शादी करने की बात कह उसकी मांग में सिंदूर भी डाला है. जब वह गर्भवती हो गई तो दारोगा उससे शादी करने से मुकर रहा है. उसने बताया कि इस बात का भी पता चला है कि उक्त दारोगा लापरवाही करने पर कुछ महीने पहले किसी थाने से निलंबित भी हुआ है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है. लिखित शिकायत दर्ज कराने पर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
आपके शहर से (भागलपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Crime In Bihar