Investment Tips: LIC इस समय अपने आईपीओ की वजह से इस समय चर्चा का केंद्र बनी हुई है. आईपीओ को लेकर निवेशकों के बीच काफी उत्साह दिख रहा है. वहीं, दूसरी तरफ लॉन्ग टर्म के लिए भी एलआईसी आज भी निवेशकों की पसंदीदा है. कुछ दिन पहले ही एलआईसी ने अपनी दो लोकप्रिय प्लान्स की पेंशन में10-12% की बढ़ोत्तरी की है.
जानकारी के मुताबिक, कंपनी की जीवन अक्षय प्लान (857) एवं जीवन शांति (858) के पेंशन में एक फरवरी 2022 से यह बढ़त लागू होगी. एक तरफ जहां पर बैंक की ब्याज दरें निचले स्तर पर हैं, वहीं पर LIC ने अपने दोनों प्रोडक्ट में पेंशन की दरों में वृद्धि की है. यह पेंशन जीवन भर और गारंटी के साथ रहेगी.
यह भी पढ़ें- Paras Defence, Zomato और Paytm जैसे शेयर आधे से ज्यादा गिरकर क्या सिखाते हैं ? एक्सपर्ट से समझिए
दूसरी ओर, भारत में निजी बीमा कंपनियों ने अपने सभी प्रोडक्ट के प्रीमियम रेट में लगातार बढ़ोत्तरी कर रही हैं. इन कंपनियों ने प्रीमियम में 15% की वृद्धि करने के बाद बीमा रेगुलेटर IRDAI से 25% तक की इसे बढ़ाने की मांग कर रही हैं.
पेंशन के लिए अच्छी पॉलिसी
फाइनेंशियल सलाहकार बताते हैं कि दोनों प्रोडक्ट जीवन अक्षय (857) एवं जीवन शांति (858) वर्तमान समय में पेंशन प्राप्त करने की सबसे अच्छी पॉलिसी हैं. पहले न्यू जीवन अक्षय (857) पर 60 वर्ष की उम्र पर 10 लाख जमा करने पर वार्षिक पेंशन 53,350 रुपए मिलती थी. अब 1 फरवरी 2022 से यह पॉलिसी लेने पर वार्षिक पेंशन 58,150 रुपए मिलेगी.
80,600 पेंशन की पेंशन
इसी तरह न्यू जीवन शांति (857) पर 60 वर्ष की उम्र पर 10 लाख जमा करने पर पांच वर्ष बाद वार्षिक पेंशन 72,200 रुपए मिलती थी. यह अब बढ़कर 80,600 रुपए मिलेगी. उदाहरण के तौर पर अगर आपने 30 साल की उम्र में यह प्लान लिया है तो आपको अब पेंशन 58,900 रुपए मिलेगी. पहले यह 53,600 रुपए होती थी.
यह भी पढ़ें- बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच शेयर मार्केट में इन 10 बातों का रखें ध्यान, नुकसान से बचेंगे और फायदे में रहेंगे
किस उम्र से शुरू कर सकते हैं निवेश
इसी तरह 40 साल की उम्र में यह 53,900 की जगह 59,300 और 50 साल की उम्र में 54,300 की जगह 59,700 रुपए हो गई है. न्यू जीवन शांति एक सिंगल इन्वेस्टमेंट प्लान है. इसके लिए 30 से 79 साल के लोग इसमें शामिल हो सकते हैं. इस पर 5.36 से 10.54% का गारंटी रेट्स मिलता है. इसमें 10 तरह का पेंशन विकल्प चुन सकते हैं. इसके तहत सिंगल और जॉइंट् दोनों तरह के प्लान हैं.
इस प्लान में पति या पत्नी के अलावा पिता, माता, बच्चों या पोतों को भी शामिल कर सकते हैं. पेंशनर के न रहने पर कम से कम गारंटी 105% की होती है.
कब स्टार्ट होती है पेंशन
इसी तरह जीवन अक्षय प्लान में पेंशन तुरंत शुरू हो जाती है. इसमें पेंशन मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर मिलती है. 10 प्रकार से पेंशन विकल्प को चुन सकते हैं. इसमें उम्र की सीमा 30 से 100 साल तक है. इस प्लान में अगर आप 40 साल में आते हैं तो पहले 53,050 रुपए पेंशन सालाना मिलती थी. अब यह 57,750 रुपए मिलेगी.
50 साल की उम्र में 53,350 रुपए की जगह 58,150 रुपए की पेंशन मिलेगी. 80 साल की उम्र में आपको 55,550 की जगह 60,750 रुपए की पेंशन मिलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: LIC Pension Policy, LIC Pension Scheme, Life Insurance Corporation of India (LIC), New Pension Scheme, Pension scheme, Pensioners