MWC 2022: लिनोवो (Lenov) ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2022 में अपना नया गेमिंग फोन और टैबलेट लॉन्च किया है. Lenovo Legion Y90 गेमिंग स्मार्टफोन और Lenovo Legion Y700 गेमिंग टैबलेट पर से कंपनी ने पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने MWC 2022 पर इसने इन गेमिंग प्रोडक्ट्स की कीमत और बाकी की डिटेल्स भी ओपन की है.
Lenovo Legion Y90 गेमिंग स्मार्टफोन में Qualcomm का फ्लैगशिप Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है, जिसे 18GB तक LPDDR5 RAM के साथ पेयर किया गया है. Lenovo Legion Y700 गेमिंग टैबलेट में Snapdragon 870 प्रोसेसर मौजूद है, जिसे 12GB तक LPDDR5 RAM के साथ पेयर किया गया है. ये दोनों डिवाइस VC कूलिंग फीचर के साथ आते हैं.
Lenovo Legion Y90
Lenovo Legion Y90 की कीमत CNY 3,999 से शुरू होती है, जो लगभग 48,000 रुपये बनते हैं. इस बेस मॉडल में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है. इस गेमिंग फोन का 16GB + 256GB मॉडल CNY 4,299 (लगभग 51,500 रुपये) का है और 18GB + 512GB मॉडल की कीमत CNY 4,999 (लगभग 60,000 रुपये) है.
यह भी पढ़ें- Lenovo का धांसू टैब, दमदार डिस्प्ले के साथ जबरदस्त बैटरी और प्रोसेसर
स्पेसिफिकेशन्स
Lenovo Legion Y90 में 6.9-इंच Samsung E4 AMOLED स्क्रीन है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 2460 x 1080 पिक्सल रेजलूशन, 1300 निट्स तक पीक ब्राइट्नेस और 388ppi पिक्सल डेन्सिटी सपोर्ट करती है. यह डिवाइस 5600mAh डुअल-सेल बैटरी से लैस है, जो 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
Lenovo के इस फोन की बैक पर दो कैमरा सेंसर्स हैं, जिनमें से एक 64MP का प्राइमरी कैमरा है और एक 13MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस है. डिवाइस में सामने एक 16MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है.
यह भी पढ़ें- मोबाइल की दुनिया में अब मैजिक! आ गए Honor Magic 4 Series के स्मार्टफोन
Lenovo Legion Y90 गेमिंग स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसे 18GB तक LPDDR5 RAM, 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज और VC कूलिंग सिस्टम के साथ पेयर किया गया है. यह डिवाइस ऐंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर बने हुए ZUI 13 स्किन पर काम करता है.
Lenovo Legion Y700
Lenovo Legion Y700 की कीमत CNY 2,199 से शुरू होती है, जो लगभग 26,300 रुपये बनते हैं. इस बेस मॉडल में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है. इस गेमिंग टैबलेट के 12GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 2,499 (लगभग 30,000 रुपये) है.
स्पेसिफिकेशन्स
Lenovo Legion Y700 में 8.8-इंच की LCD स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 2560 x 1600 पिक्सल रेजलूशन, 500 निट्स पीक ब्राइट्नेस, DC Dimming, HDR10 और Dolby Vision सपोर्ट के साथ आती है. इस टैबलेट में 6550mAh बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
लिनोवो का यह टैबलेट Snapdragon 870 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12GB तक RAM, 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज और VC कूलिंग सिस्टम के साथ पेयर किया गया है. टैबलेट की बैक पर 13MP का कैमरा है और सामने एक 8MP का सेल्फी कैमरा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mobile, Mobile Phone, Smartphone, Tablet