बाड़मेर. भारत-पाकिस्तान की सीमा पर बसे बाड़मेर (Barmer) में जिले में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक जीजा (Jija) ने अपनी सगी साली (Sali) से बार-बार रेप (Rape) किया. आरोपी जीजा ने अपनी साली का देह शोषण ही नहीं किया बल्कि उसके अश्लील फोटो (Obscene photos) भी खींच लिये और वीडियो भी बना लिये. पीड़िता की ओर से विरोध बढ़ने पर बाद में उनको सोशल मीडिया में वायरल (Viral) भी कर दिया. जीजा की करतूतों से तंग आई साली ने आखिरकार पुलिस की शरण ली. इस पर पुलिस ने आरोपी जीजा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. आरोपी ने ससुराल में भी कई बार साली के साथ रेप किया.
बाड़मेर महिला थाने के सब इंस्पेक्टर किशनाराम ने बताया कि जीजा की करतूतों से आजिज आई पीड़ित साली ने उसके खिलाफ 4 जनवरी रेप का मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिये कई जगह दबिशें दी. आखिरकार पुलिस ने उसे आबूरोड से दबोच लिया है. बाद में उसे कोर्ट में पेश किया गया. वहां से उसे कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया.
बहन की तबीयत ठीक नहीं थी इसलिये गई थी पीड़िता
सब इंस्पेक्टर किशनाराम के मुताबिक आरोपी पीड़िता को कई बार आबूरोड भी ले गया था. उसने वहां भी कई बार उससे रेप किया. उसने उसके अश्लील फोटो खींच लिये और वीडियो भी बना लिये. बाद में उनको भी सोशल मीडिया में वायरल कर उसे बदनाम कर दिया. पीड़िता ने बताया कि उसकी दीदी की तबीयत ठीक नहीं थी. इसलिये मम्मी ने उसे उसके पास भेजा था.
जीजा ने परिवार को मारने की दी धमकी, डरकर साली हो गई चुप
वहां जीजा ने उसके साथ पहली बार रेप किया. बाद में उसके अश्लील फोटो खींच लिये. घटना के बारे में किसी को बताने पर वह परिवार को जान से मारने की धमकी देता था. वह परिवार की जान के खतरे को लेकर चिंतित हो गई इसलिये किसी को इस बारे में बताया नहीं और चुप रही. लेकिन इससे उसकी हिम्मत बढ़ती गई.
नागौर में भी सामने आया है सनसनीखेज मामला
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में रिश्तों को तार-तार करने वाली इस तरह की घटनायें लगातार बढ़ती जा रही है. हाल ही में नागौर में भी बेहद सनसनीखेज मामला समाने आया था. वहां एक युवक नर्स के प्यार में पागल हो गया. उसने अपनी पत्नी को छोड़कर उससे शादी कर ली. बाद में बेशर्मी की सभी हदें पार करते हुये पत्नी के सामने ही प्रेमिका से संबंध बनाये. प्रदेश के अन्य इलाकों में भी इस तरह की स्तब्ध कर देने वाली घटनायें आये दिन सामने आ रही हैं.
आपके शहर से (बाड़मेर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Barmer news, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Rape Case