News
oi-Salman Khan
ईशा
कोप्पिकर
ने
काफी
समय
से
किसी
फिल्म
या
वेब
सीरीज
में
काम
नहीं
किया
है
लेकिन
अपनी
शानदार
अदाकारी
के
लिए
मशहूर
रहीं
हैँ।
अब
खबर
आ
रही
है
कि
ईशा
कोप्पिकर
अपनी
वापसी
के
लिए
पूरी
तरह
तैयार
हैं
और
इस
साल
रिलीज
होने
के
लिए
उनके
कुछ
प्रोजेक्ट
हैं।
लेकिन
इस
वक्त
उनकी
एक
खबर
काफी
चर्चा
का
विषय
बनी
हुई
है,
दरअसल
उन्होने
एक
बयान
हाल
ही
में
कास्टिंग
काउच
को
लेकर
दिया
है।
शबाना
आजमी
की
21
वर्षीय
भतीजी
के
साथ
कैब
ड्राइवर
की
ऐसी
हरकत,
भड़क
गईं
अभिनेत्री,
ट्वीट!
इस
दौरान
वो
बाम्बे
टाइम्स
से
बात
कर
रहीं
थीं
और
उनका
कहना
था
कि
कई
प्रोजेक्ट्स
इसलिए
छोड़
दिए
क्योंकि
वो
ऐसा
करना
नहीं
चाहतीं
थीँ।
उन्होने
कहा
कि..
“मैंने
एक
हीरो
को
फोन
किया,

जिसने
मुझे
उससे
अकेले
मिलने
के
लिए
कहा।
उस
समय,
कई
लगाया
जा
रहे
था,
इसलिए
उन्होंने
मुझसे
अपने
कर्मचारियों
को
छोड़कर
उनसे
मिलने
के
लिए
कहा,

ईशा
ने
आगे
कहा
“ईशा
ने
आगे
कहा
कि,
उसने
निर्माता
को
फोन
किया
और
कहा
कि
वह
यहां
‘प्रतिभा
और
दिखने
के
कारण
है
और
अगर
इससे
मुझे
अच्छा
काम
मिल
सकता
है,
तो
यह
काफी
अच्छा
है’।
ईशा
कोप्पिकर
ने
कबूल
नहीं
किया,
“तो
फिर
फिल्म
से
बाहर
कर
दिया
गया
था।”

बयान
काफी
चर्चा
का
विषय
बना
हुआ
है
ईशा
कोप्पिकर
का
ये
बयान
काफी
चर्चा
का
विषय
बना
हुआ
है।
ईशा
अकेलीं
नहीं
है
जिन्होने
इस
तरह
का
आरोप
लगाया
है
बल्कि
इसके
पहले
भी
कई
एक्ट्रेसेस
ने
ऐसे
गंभीर
आरोप
लगाए
हैं।
अभिनेत्री
के
करियर
की
बात
करें
तो
90
के
दशक
और
2000
की
शुरुआत
में
अपने
फलते-फूलते
करियर
के
दौरान
एक
था
दिल
एक
थी
धड़कन,
फ़िज़ा,
प्यार
इश्क
और
मोहब्बत,
कंपनी,
कांटे,
पिंजर
और
दिल
का
रिश्ता
जैसी
फ़िल्में
कीं।

हिट
डांस
नंबर
अपने
हिट
डांस
नंबर
खल्लास
के
लिए
जानी
जाने
वाली
अभिनेत्री
ने
2009
में
टिम्मी
नारंग
से
शादी
की।
उन्होंने
अपनी
बेटी
रियाना
के
जन्म
के
बाद
विश्राम
लिया।
सोहेल
खान
के
साथ
उनकी
फिल्म
कृष्णा
कॉटेज
में
उनको
काफी
पसंद
किया
गया
था
और
उन्होने
दमदार
किरदार
निभाया
था।

प्रोजेक्ट्स
का
हिस्सा
आज
भी
वो
काफी
अच्छी
फैन
फॉलोविंग
रखती
हैं।
आने
वाले
समय
में
वो
कई
शानदार
प्रोजेक्ट्स
का
हिस्सा
बनने
वाले
हैं
जो
कि
चर्चा
में
हैँ।
English summary
Bollywood Actress Isha Koppikar speaks on Casting Couch and her statement viral now! Read the details which is viral now.
Story first published: Monday, February 28, 2022, 11:17 [IST]