India Vs Australia Series Kane Richardson Ruled Out Of Indias Tour Andrew Tye Named Replacement Sd | India vs Australia: केन रिचर्डसन के जगह एंड्रयू टाइ होंगे कंगारू टीम का हिस्सा

India vs Australia: केन रिचर्डसन के जगह एंड्रयू टाइ होंगे कंगारू टीम का हिस्सा



ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन चोट के कारण भारत के सीमित ओवरों के क्रिकेट दौरे से बाहर हो गए हैं जिसके बाद आईपीएल में नियमित तौर पर खेलने वाले एंड्रयू टाइ को उनके विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.
रिचर्डसन को पिछले हफ्ते हैदराबाद में नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय चोट लगी थी लेकिन उन्होंने बुधवार को होने वाले दूसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर ट्रेनिंग की थी.

 

 

ऑस्ट्रेलिया के टीम फिजियो डेविड बीकले ने बयान में कहा, ‘केन ने विजाग में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय से पूर्व ट्रेनिंग के दौरान बाईं तरफ दर्द की शिकायत की थी.’

उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से वह इतनी अच्छी तरह नहीं उबर पाए कि दौरे में आगे हिस्सा ले पाएं. केन रिहैबिलिटेशन जारी रखने के लिए स्वदेश लौटेंगे और आगामी हफ्तों में हम उसकी प्रगति पर नजर रखेंगे.’

ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही चोटिल तेज गेंदबाजों मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के बिना खेल रही है और रिचर्डसन के भी बाहर होने से उसे झटका लगा है

रिचर्डसन के चोटिल होने से हालांकि टाइ को मौका मिला है जो पिछली बार ऑस्ट्रेलिया की ओर से नवंबर में भारत के खिलाफ ड्रा रही टी20 श्रृंखला में खेले थे.

पश्चिमी आस्ट्रेलिया के 32 साल के टाइ को भारत में खेलने का काफी अनुभव है. वह आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब और अब भंग हो चुकी गुजरात लॉयंस की ओर से खेल चुके हैं.

टाइ 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय और सात एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेल चुके जिसमें उन्होंने क्रमश: 37 और 12 विकेट चटकाए हैं.

ऑस्ट्र्रेलिया की टीम ने पहले दोनों टी20 मुकाबलों में जीत हासिल करके टी20 सीरीड जीत ली है और अब पांच वनडे मुकाबलों की सीरीज की बारी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *