<p style="text-align: justify;">भारतीय उप कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कहा कि स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अपनी चोट से अच्छी तरह उबर रहे हैं और वह श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास के दौरान सहज नजर आ रहे हैं. चोट के कारण अश्विन हाल ही में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में नहीं खेल पाए थे. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बुमराह ने अश्विन पर दिया अपडेट</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बुमराह ने शुक्रवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, टेस्ट टीम पहले ही यहां पहुंच चुकी है और अभ्यास कर रही है. वह (अश्विन) चोट से उबर गये हैं. मैं नहीं जानता कि उन्हें अब किसी तरह की कोई परेशानी है. </p>
<p style="text-align: justify;">भारतीय तेज गेंदबाज ने आगे कहा, वह (अश्विन) आज अभ्यास के दौरान सहज नजर आ रहे थे. उन्होंने गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण किया. इसलिए मुझे लगता है कि वह अच्छी स्थिति में हैं. </p>
<p style="text-align: justify;">बुमराह ने कहा कि उप कप्तान बनने से उनकी भूमिका पहले की तरह ही बनी हुई है. उन्होंने कहा, टीम का सीनियर सदस्य होने के नाते आपको खिलाड़ियों की मदद करनी होगी. मैं पहले भी कह चुका हूं कि उप कप्तान केवल एक पद है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>प्लेइंग इलेवन पर कही ये बात</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बुमराह ने कहा कि उनका प्रयास किसी भी तरह से कप्तान रोहित शर्मा की मदद करना होगा. उन्होंने कहा, मैं किसी भी क्षमता में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करूंगा. मुझे नहीं लगता कि कोई पद या स्थिति मायने रखनी चाहिए या एक गेंदबाज या बल्लेबाज अंतर पैदा करेगा, यह इस पर निर्भर करता है कि आप परिस्थितियों से कैसे निपटते हैं और आप रणनीतिक रूप से कितने मजबूत हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">बुमराह ने टीम संयोजन का खुलासा नहीं किया और कहा कि मैच शुरू होने में अभी तीन दिन का समय है, इसलिए यह जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा, अभी इसमें तीन दिन हैं और काफी बदलाव हो सकते हैं. अभी हमारे दिमाग में कोई संयोजन नहीं है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- </strong></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/sports/cricket/virat-kohli-100th-test-spectators-allow-india-vs-sri-lanka-match-punjab-cricket-stadium-in-mohali-ind-vs-sl-2072359"><strong>IND vs SL: क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर, विराट कोहली का 100वां टेस्ट देखने स्टेडियम आ सकेंगे दर्शक</strong></a></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/sports/cricket/ipl-2022-ishan-kishan-rishabh-pant-and-ravindra-jadeja-salary-is-more-than-virat-kohli-and-ms-dhoni-2072340">IPL 2022: कोहली और धोनी से ज्यादा है ईशान किशन, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा की सैलरी, जानिए किसे मिलेगी कितनी रकम</a></strong></p>