​IAS Interview Questions Why Do Lawyers Always Wear Black Coat?

यूपीएससी (UPSC) द्वारा आयोजित परीक्षा पास करना देश के लाखों युवाओं का सपना होता है. इस परीक्षा के लिए युवाओं द्वारा कड़ी मेहनत की जाती है. प्रत्येक वर्ष देश के युवा लाखों की संख्या में अफसर (Officer) बनने के लिए आवेदन (Apply) करते हैं, लेकिन उनमें से काफी कम ही इस परीक्षा को पास कर पाते हैं. ये परीक्षा (Exam) अन्य परीक्षाओं के मुकाबले बहुत कठिन (Difficult) मानी जाती है. इसके इंटरव्यू में कई जनरल नॉलेज (General Knowledge) से जुड़े और ट्रिकी सवाल (Tricky Questions) पूछे जाते हैं. ऐसे ही कुछ सवाल ये हैं…

1. सवाल-  देश का पहला अटॉर्नी जनरल ?
जवाब-  एम.सी. सेतलवाड.

2. सवाल- अंतरिक्ष में जाने वाली पहली महिला का क्या नाम है?
जवाब- वेलेंटीना टेरेशकोवा.

3. सवाल- वकील हमेशा काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है?
जवाब-  काले रंग का कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है.

4. सवाल- सोने की ऐसी क्या चीज है, जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती है?
जवाब- चारपाई.

5. सवाल- ऐसा कौन सा ग्रह है जिस पर सबसे अधिक चांद हैं?
जवाब- जुपिटर.

6. सवाल- हमारे देश के पहले रक्षा मंत्री का क्या नाम है?
जवाब- सरदार बलदेव सिंह.

7. सवाल- देश की लोकसभा के पहले अध्यक्ष ?
जवाब- जी वी मावलंकर.  

8. सवाल- हमारे देश का पहला प्रधानमंत्री कौन था?
जवाब- पंडित जवाहरलाल नेहरू.

9. सवाल- भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन हैं ?
जवाब- प्रतिभा पाटिल.

10. सवाल- ऐसी चीज जो लड़की का नाम भी है और उसके श्रृंगार के भी काम आती है?
जवाब- पायल लड़की का नाम होता है साथ ही वह लड़की के श्रृंगार के काम में भी आती है.  

​युवाओं के लिए खुशखबरी, डीआरडीओ में वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर होगा सिलेक्शन, बस करना होगा ये काम

​बैंक में करना चाहते हैं नौकरी तो आज ही करें आवेदन, इस बैंक द्वारा की जा रही भर्ती

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *