Honor Magic 4 Series launch Honor Magic 4 Pro Smartphone Price SSND

Honor Magic 4 Series: मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2022 (Mobile World Congress) में फोन निर्माता कंपनी ऑनर ने अपनी नई ऑनर मैजिक 4 सीरीज (Honor Magic 4 Series) लॉन्च कर दी है. इस सीरीज में Honor Magic 4 और Honor Magic 4 Pro स्मार्टफोन पेश किए गए हैं.

Honor Magic 4 Pro स्मार्टफोन में डुअल 100 वॉट सुपर चार्जिंग तकनीक दी गई है. यह फोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है और फोटोग्राफी के लिए इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के समय एडवांस फोटोशूट तकनीक दी हुई है. इस फोन की कीमत 1099 यूरो यानी लगभग 93,000 रुपये है. हॉनर मैजिक 4 की शुरुआती कीमत 899 यूरो यानी करीब 76,000 रुपये है.

Honor Magic 4 Pro
ऑनर मैजिक 4 प्रो फोन में कंपनी 1213×2848 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.81 इंच का फ्लेक्स OLED क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 120Hz तक का अडैप्टिव रिफ्रेश रेट दिया हुआ है. यह फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है और इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट लगा है. यह प्रोसेसर कंपनी की GPU X Technology के साथ आता है. यह तकनीक गेम खेलने वालों को अलग ही आनंद की अनुभूति देगी.

यह भी पढ़ें- आधी से भी कम कीमत पर मिल रही हैं स्मार्टवॉच, Amazon पर पाएं बंपर डिस्काउंट

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में फ्लिकर सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. साथ में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया गया है. इस का टेलिस्कोपिक लेंस 100x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगाया गया है.

बैटरी की बात करें तो इस फोन में 4600mAh का बैटरी पैक दिया हुआ है, जो 100 वॉट की वायर्ड और वायरलेस सुपरडार्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Honor Magic 4 Smartphone Price, Honor Magic 4 Pro Price, Honor Mobile Phone Price,

Honor Magic 4 स्मार्टफोन
ऑनर मैजिक 4 स्मार्टफोन का डिस्प्ले थोड़े कम रेजॉलूशन वाला है. कैमरा सेटअप के मामले में इस फोन में कंपनी दो 50 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ एक अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस दे रही है. फ्रंट में सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. पावर के लिए इसमें 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 4800mAh की बैटरी दी गई है.

Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Smartphone, मोबाइल-टेक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *