Google Pixel Buds A Series Review: इंटरनेट सर्च दिग्गज Google ने पिछले साल भारत में अपने पहले ट्रूली वायलेस इयरबड लॉन्च किए थे. गूगल ने Google Pixel Buds A-सीरीज इयरबड्स लॉन्च किए थे. लॉन्चिंग के समय इन इयरबड की कीमत 9,999 रुपये थी, लेकिन TataCLiQ पर ये इयरबड 7,899 रुपये पर उपलब्ध हैं.
पिछले दो Pixel TWS इयरबड्स के मुकाबले Pixel Buds A Series एक बजट इयरबड्स हैं. गूगल पिक्सल बड्स A सीरीज में पैसिव नॉइज रिडक्शन फीचर के साथ कॉम्पैक्ट डिजाइन दिया गया है. ये बड्स IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं. ये पानी की बौछार से भी सुरक्षा प्रदान करते हैं.
डायनेमिक स्पीकर
सफेद रंग में उपलब्ध Google Pixel Buds A-Series इयरबड्स में 12एमएम डायनेमिक स्पीकर लगाए गए हैं. ये स्पीकर क्लियर और नेचुलर साउंड प्रदान करते हैं. ये इयरबड्स कान में बहुत ही आराम से फिट होते हैं. इन इयरबड्स को पहनकर आप आराम से चल-फिर सकते हैं, दौड़ सकते हैं. इनके गिरने के चांस काफी कम हैं. गूगल पिक्सल के ये इयरबड्स Google Assistant सपोर्ट के साथ हैं. आपको मौसम की जांच करने, उत्तर प्राप्त करने, वॉल्यूम बदलने या सूचनाएं पढ़ने के लिए सिर्फ “Ok Google” कमांड देने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें- आधी से भी कम कीमत पर मिल रही हैं स्मार्टवॉच, Amazon पर पाएं बंपर डिस्काउंट
40 भाषाओं का करेगा ट्रांसलेशन
Google Pixel Buds A-Series इयरबड रियल टाइम में बंगाली, हिंदी और तमिल सहित 40 से अधिक भाषाओं का ट्रांसलेशन कर सकते हैं. Google Pixel Buds A-Series इयरबड्स एंड्रॉइड 6.0 या इसके बाद के वर्जन पर चलने वाले डिवाइसेज के साथ फास्ट पेयर, फाइंड माई डिवाइस, एडेप्टिव साउंड का सपोर्ट भी प्रदान करते हैं.
Pixel Buds A को आप एंड्रॉयड और आईफोन में कनेक्ट कर सकते हैं. लैपटॉप या स्मार्टवॉच से भी आप इसे कनेक्ट कर सकते हैं.
बैटरी लाइफ
Google का कहना है कि Pixel Buds A-Series पांच घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकती है. केस के साथ कुल 24 घंटे तक का समय लेती है. बड्स बेहतरीन बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Google, Smartphone