
भंसाली
की
गंगूबाई
भंसाली
की
गंगूबाई
हालांकि,
पिछले
कुछ
सालों
में
उनकी
सबसे
कम
ओपनिंग
करने
वाली
फिल्म
है।
पिछले
दस
सालों
में
भंसाली
ने
राम
लीला,
बाजीराव
मस्तानी,
पद्मावत
जैसी
ब्लॉकबस्टर
फिल्में
दी
हैं।
दिलचस्प
ये
है
कि
इन
तीनों
ही
फिल्मों
की
स्टारकास्ट
थी
रणवीर
सिंह
और
दीपिका
पादुकोण।
हालांकि
यहां
ये
देखना
भी
ज़रूरी
है
कि
गंगूबाई
की
कमाई,
कोरोना
काल
के
बाद
की
कमाई
है।

तीसरी
सबसे
बड़ी
ओपनिंग
महामारी
काल
के
बाद
थिएटर
में
दर्शकों
के
लौटने
का
जश्न
अभी
पूरी
तरह
से
नहीं
मन
पाया
है।
लेकिन
फिर
भी
गंगूबाई
महामारी
काल
के
बाद
तीसरी
सबसे
बड़ी
ओपनिंग
फिल्म
है।
उनसे
पहले,
अक्षय
कुमार
की
सूर्यवंशी,
थिएटर
में
दर्शको
को
वापस
खींच
कर
लाई
और
रणवीर
सिंह
की
83
ने
दर्शकों
को
थिएटर
में
आते
रहने
के
लिए
मजबूर
किया।

आलिया
के
निजी
रिकॉर्ड्स
गंगूबाई
अगर
आम
दिनों
में
रिलीज़
होती
तो
शायद
आलिया
भट्ट
की
सबसे
बड़ी
फिल्म
बन
सकती
थी।
हालांकि,
अभी
भी
अगर
आलिया
की
केवल
महिला
केंद्रित
फिल्मों
की
बात
की
जाए
तो
गंगूबाई
कमाई
के
लिहाज़
से
राज़ी
और
डियर
ज़िंदगी
से
बेहतर
प्रदर्शन
कर
रही
है।
इन
दोनों
ही
फिल्मों
ने
बॉक्स
ऑफिस
पर
7
–
8
करोड़
की
ओपनिंग
की
थी।

भंसाली
की
फिल्मों
का
कलेक्शन
अगर
भंसाली
की
फिल्मों
की
बात
करें
तो
2013
में
राम
लीला
के
साथ
ही
भंसाली
ने
बॉक्स
ऑफिस
पर
100
करोड़
का
आंकड़ा
पार
किया
था।
लेकिन
इसके
बाद
उन्होंने
पीछे
मुड़कर
नहीं
देखा।
भंसाली
की
आखिरी
फ्लॉप
फिल्म
थी
ऋतिक
रोशन
–
ऐश्वर्या
राय
स्टारर
गुज़ारिश
जिसने
बॉक्स
ऑफिस
पर
केवल
29
करोड़
की
कमाई
की
थी।

आलिया
का
बॉक्स
ऑफिस
रिकॉर्ड
अगर
आलिया
भट्ट
के
बॉक्स
ऑफिस
रिकॉर्ड्स
की
बात
करें
तो
कमाई
के
लिहाज़
से
उनके
करियर
की
अब
तक
की
सबसे
बड़ी
फिल्म
है
रणवीर
सिंह
के
साथ
गली
बॉय
जिसने
बॉक्स
ऑफिस
पर
140
करोड़
की
कमाई
की
थी।
वहीं
आलिया
की
सबसे
बड़ी
ओपनिंग
फिल्म
थी
कलंक
जिसने
21
करोड़
की
ओपनिंग
की
थी
लेकिन
ये
फिल्म
केवल
80
करोड़
कमाकर
उनके
करियर
की
सबसे
बड़ी
फ्लॉप
भी
बन
चुकी
है।

श्रेया
घोषाल
के
20
साल
भंसाली
की
फिल्मों
का
अहम
हिस्सा
होता
है
उनका
संगीत।
इस
फिल्म
के
गानों
के
साथ
श्रेया
घोषाल
भी
इंडस्ट्री
में
अपने
20
साल
पूरे
कर
रही
हैं।
फिल्म
का
गाना
जब
सैंया
लोगों
की
ज़ुबान
पर
चढ़
चुका
है
और
इसे
दर्शक
स्क्रीन
पर
भी
बेहद
पसंद
कर
रहे
हैं।
वहीं
इस
फिल्म
का
पूरा
म्यूज़िक
खुद
संजय
लीला
भंसाली
ने
दिया
है।

20
करोड़
की
स्टार
आलिया
गंगूबाई
काठियावाड़ी
के
साथ
आलिया
भट्ट
अपनी
फीस
भी
बढ़ा
चुकी
हैं।
फिल्म
के
लिए
आलिया
भट्ट
ने
20
करोड़
रूपये
चार्ज
किए
हैं।
फिल्म
का
बजट
180
करोड़
बताया
जा
रहा
है।
पहले
माना
जा
रहा
था
कि
आलिया
भट्ट
इस
फिल्म
को
बजट
के
पार
नहीं
ले
जा
पाएंगी
लेकिन
अब
फिल्म
की
कमाई
को
देखते
हुए
लग
रहा
है
कि
अगले
दो
हफ्तों
में
आलिया
भट्ट
गंगूबाई
के
लिए
एक
अच्छा
आंकड़ा
खड़ा
कर
देंगी।