
अब
तक
की
कुल
कमाई
चार
दिनों
में
गंगूबाई
काठियावाड़ी
ने
बॉक्स
ऑफिस
पर
लोगों
की
उम्मीद
से
अच्छा
प्रदर्शन
किया
है।
फिल्म
की
कुल
कमाई
47
करोड़
रूपये
हो
चुकी
है
और
महाशिवरात्रि
के
दिन,
भोले
बाबा
का
नाम
लेकर
फिल्म
50
करोड़
का
आंकड़ा
तेज़ी
से
पार
करते
हुए
आगे
बढ़ेगी।

बड़ा
बजट
नहीं
बनेगा
अड़चन
जिस
तरह
से
गंगूबाई
काठियावाड़ी
कमाई
कर
रही
है,
उससे
ये
तो
साफ
है
कि
180
करोड़
का
बजट
इस
फिल्म
के
लिए
कोई
अड़चन
नहीं
बनेगा।
हालांकि,
रिलीज़
से
पहले
ट्रेड
का
मानना
था
कि
भंसाली
की
इस
फिल्म
को
अपनी
कमाई
निकाल
पाना
मुश्किल
होगा
और
ये
ज़्यादा
से
ज़्यादा
120
–
150
करोड़
की
कमाई
कर
पाएगी।

अगले
हफ्ते
भी
चलेगा
जादू
लेकिन
आलिया
भट्ट
ने
ये
साफ
कर
दिया
है
कि
वो
अपने
गंगूबाई
अवतार
के
साथ
बॉक्स
ऑफिस
पर
कमाई
ही
करने
आई
हैं
और
वो
कमाई
करके
ही
रहेंगी।
जिस
गति
से
आलिया
की
फिल्म
चल
रही
है
उस
हिसाब
से
ये
फिल्म
अगले
हफ्ते
भी
कमाई
करना
जारी
रखेगी।
ये
कोशिश
किसी
नई
रिलीज़
के
आगे
नहीं
झुकेगी।
अगर
रिलीज़
की
बात
करें
तो
अगले
हफ्ते
अमिताभ
बच्चन
की
झुंड
बॉक्स
ऑफिस
पर
अपना
दम
आज़माने
आएगी।

एक
हफ्ते
बाद
मिलेगी
टक्कर
आलिया
भट्ट
को
एक
हफ्ते
बाद
अच्छी
खासी
टक्कर
मिलेगी
प्रभास
फैन्स
से।
प्रभास
–
पूजा
हेगड़े
स्टारर
राधे
श्याम
11
मार्च
को
रिलीज़
हो
रही
है।
इसके
बाद
आलिया
के
लिए
कमाई
मुश्किल
होती
जाएगी।
11
मार्च
के
वीकेंड
के
बाद
होली
वीकेंड
पर
तो
अक्षय
कुमार
बच्चन
पांडे
के
साथ
होली
रंगीन
करने
परदे
पर
लौट
ही
आएंगे।

ओपनिंग
से
ही
जीता
दिल
आलिया
भट्ट
की
फिल्म
ने
ओपनिंग
से
ही
जीता
दिल।
माना
जा
रहा
था
कि
फिल्म
7
–
8
करोड़
की
ओपनिंग
करेगी
लेकिन
उम्मीदों
से
परे
आलिया
की
फिल्म
ने
बॉक्स
ऑफिस
पर
10.5
करोड़
की
ओपनिंग
करके
सबको
चौंका
दिया।
खासतौर
से
तब
जब
ये
एक
महिला
केंद्रित
फिल्म
है
और
ज़्यादातर
फीमेल
स्टार्स
दो
डिजिट
के
आंकड़ों
तक
अकेली
नहीं
पहुंच
पाती
हैं।

वीकेंड
पर
भी
चला
आलिया
का
जादू
वीकेंड
पर
भी
आलिया
भट्ट
का
जादू
सबके
सिर
चढ़कर
बोला।
शनिवार
को
उन्होंने
26
प्रतिशत
बढ़त
के
साथ
13.2
करोड़
की
कमाई
की
थी
वहीं
रविवार
को
14
प्रतिशत
बढ़त
के
साथ
15.3
करोड़
की
कमाई
की।
सोमवार
को
रात
के
शो
में
भी
आलिया
की
फिल्म
की
ऑक्यूपेंसी
लगभग
35
प्रतिशत
रही।

पूरा
हफ्ता
टिकेगी
अगर
गंगूबाई
weekdays
में
भी
सोमवार
की
कमाई
जितना
ही
टिक
गई
तो
पहले
हफ्ते
के
अंत
तक
आलिया
भट्ट
बस
100
करोड़
क्लब
की
दहलीज़
पर
कदम
रख
ही
लेंगी
और
दूसरे
वीकेंड
पर
100
करोड़
की
कमाई
पार
कर
जाएंगी।
बस
देखना
है
कि
फिल्म
अपना
लाईफटाईम
कलेक्शन
कितने
पर
रोक
पाती
है।