France vows to wage economic and financial war against Russia , Delhi News in Hindi

1 of 1

France vows to wage economic and financial war against Russia - Delhi News in Hindi




नई दिल्ली । फ्रांस के अर्थव्यवस्था
मंत्री ब्रूनो ले मायेर ने यह बताते हुए कि यूरोप यूक्रेन पर हमले को लेकर
कैसे मास्को और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को दंडित करने की कोशिश करेगा,
उन्होंने वादा किया है कि उनका देश ‘रूस के खिलाफ पूरी तरह से आर्थिक और
वित्तीय युद्ध छेड़ेगा’। यह जानकारी आरटी ने दी।
मंत्री ने स्पष्ट किया कि व्लादिमीर पुतिन जब तक यूक्रेन में हालात बेहतर
बनाने के इरादे पर वापस नहीं आते, तब तक व्यक्तियों और संस्थाओं पर
प्रतिबंध ‘लागू’ रहेंगे।

यह कहते हुए कि इस समय ‘488 व्यक्तित्व’ को
यूरोपीय प्रतिबंधों के तहत व्यक्तियों की सूची में जोड़ा गया है, ले मायेर
ने कहा कि फ्रांस रूसी प्रणाली को निशाने पर रखेगा, जिसमें पुतिन और
‘कुलीन वर्ग’ शामिल हैं, जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि ‘रूसी लोग भी
परिणाम भुगतेंगे।

उन्होंने दावा किया कि प्रतिबंध प्रभावी हैं,
आर्थिक और वित्तीय प्रतिबंध भी बेहद प्रभावी हैं। रूसी विदेशी मुद्रा भंडार
धूप में बर्फ की तरह पिघल रहे हैं, क्योंकि रूबल 30 प्रतिशत तक गिर गया
है।”

ले मैयर ने रेखांकित किया कि यूरोप कैसे संपत्तियों को जब्त
करने के लिए आगे बढ़ना चाहता है। उन्होंने कहा, “यूरोपीय संघ (ईयू) यह
सुनिश्चित करना चाहता है कि कोई भी कुलीन वर्ग हमारे जाल से नहीं फिसलेगा।”

ले मैयर ने कहा कि ‘इस जानबूझकर आक्रामकता’ के मद्देनजर यूरोप सैन्य रूप से हथियारों की जरूरत को लेकर जागरूक हो गया है।

रिपोर्ट
में कहा गया है कि फ्रांस के मंत्री की टिप्पणी संयुक्त राष्ट्र में रूस
के स्थायी प्रतिनिधि वसीली नेबेंज्या द्वारा यह दावा किए जाने के बाद आई है
कि मास्को की यूक्रेन पर कब्जा करने की कोई योजना नहीं है।

–आईएएनएस

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *