khaskhabar.com : सोमवार, 28 फ़रवरी 2022 1:19 PM
नई दिल्ली । यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लाने के लिए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह निकासी मिशन के समन्वय और छात्रों की मदद करने के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों की यात्रा करेंगे ।वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी ने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने की प्रक्रिया की
समीक्षा के लिये सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक की।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजुजू और
जनरल वी के सिंह यूक्रेन के पड़ोसी देश पोलैंड, हंगरी, स्लोवाकिया और
रोमानिया जायेंगे ।
ये चारों मंत्री इन देशों के रास्ते यूक्रेन से
निकाले जा रहे भारतीय नागरिकों की मदद करेंगे तथा उन्हें स्वदेश लाने के
अभियान में समन्वय स्थापित करेंगे।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Four Indian ministers will visit neighboring countries of Ukraine to help Indian students