Fastag over speed issue on yamuna expressway traffic police and air pressure in tyre dlnh

नोएडा. अगर आप यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) से होते हुए दिल्ली से आगरा (Agra) जा रहे हैं या फिर मथुरा से दिल्ली (Delhi) आ रहे हैं तो खबरदार हो जाएं. एक्सप्रेसवे पर चढ़ने से पहले तीन बातों का खास ख्याल रखें. अगर आपने जरा सी भी जल्दबाजी दिखाई तो खासी परेशानी के साथ-साथ आपकी जेब पर भी बड़ा असर पड़ सकता है. एक्सप्रेसवे पर लापरवाही से आने-जाने वालों के लिए ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) भी अलर्ट हो चुकी है. हजारों रुपये का ट्रैफिक चालान काटा जा रहा है.

बिना फास्टैग के न जाएं यमुना एक्सप्रेसवे पर

यमुना एक्सप्रेसवे पर जेवर टोल प्लाजा, मथुरा और आगरा टोल प्लाजा की सभी लेन फास्टैग की हो चुकी हैं. अब फास्टैग लगे वाहन टोल प्लाजा की लेन से आराम से पास हो रहे हैं. लेकिन अभी भी बहुत सारे वाहन चालक ऐसे वाहनों को लेकर यमुना एक्सप्रेसवे पर जा रहे हैं जिन्होंने फास्टैग नहीं लिया है. ऐसे में होता यह है कि बिना फास्टैग वाले वाहनों को दो गुना टोल टैक्स चुकाना होता है. इतना ही नहीं बिना फास्टैग वाले वाहनों को टोल प्लाजा की लेन में खासा इंतजार भी करना पड़ता है.

ओवर स्पीड पर कट रहा 5 हजार का चालान

एक महीने पहले तक धुंध और कोहरे के चलते यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों की स्पीड कम कर दी गई थी. हल्के वाहनों के लिए 80 किमी प्रति घंटा और भारी वाहनों के लिए 60 किमी प्रति घंटा कर दी गई थी. लेकिन अब मौसम साफ हो चुका है. मौसम में तब्दीली भी आ गई है. इसीलिए अब दोबारा से हल्के वाहन 100 और भारी वाहन 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगे. लेकिन बीते कुछ वक्त से वाहन चालक ओवर स्पीड में वाहनों को दौड़ा रहे हैं. जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ऐसे वाहनों का 5000 रुपये तक का चालान काट रही है.

36 घंटे से यूक्रेन बॉर्डर पर फंसी थीं दो सगी बहन, फिर ऐसे छूट गया साथ

टायर पर 25 फीसद तक होनी चाहिए रबड़

गौरतलब रहे आरटीआई में मिली जानकारी के मुताबिक यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों के 60 फीसद एक्सीडेंट टायर के फटने से होते हैं. जानकारों का कहना है कि अब मौसम बदल रहा है. गर्मी शुरू हो गई है. इसलिए अपने वाहनों को एक्सप्रेसवे पर लाने से पहले यह अच्छी तरह से जांच लें कि वाहन के टायर पर कम से कम 25 फीसद रबड़ होनी चाहिए. साथ ही हवा का प्रेशर भी ठीक रखें. क्योंकि गर्मी के मौसम में टायर का दबाव बढ़ता है. अगर मुमकिन हो तो टायरों में नाइट्रोजन का इस्तेमाल करें.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

  • नोएडा: नशे में धुत युवकों ने पुलिस चौकी के सामने गाड़ी के बोनट पर चढ़कर किया डांस, Video वायरल

    नोएडा: नशे में धुत युवकों ने पुलिस चौकी के सामने गाड़ी के बोनट पर चढ़कर किया डांस, Video वायरल

  • 36 घंटे से यूक्रेन बॉर्डर पर फंसी थीं दो सगी बहन, फिर ऐसे छूट गया साथ

    36 घंटे से यूक्रेन बॉर्डर पर फंसी थीं दो सगी बहन, फिर ऐसे छूट गया साथ

  • नोएडा- ग्रेटर नोएडा में यहां इस तर्ज पर विकसित होगी ग्रीन बेल्ट!, जानें प्लान

    नोएडा- ग्रेटर नोएडा में यहां इस तर्ज पर विकसित होगी ग्रीन बेल्ट!, जानें प्लान

  • Pink vending zone:- इन महिलाओं की मांग पर शहर में बना था वेंडिंग जोन

    Pink vending zone:- इन महिलाओं की मांग पर शहर में बना था वेंडिंग जोन

  • एक महीने में आएगा न्यू नोएडा का मास्टर प्लान, जानें कैसा होगा

    एक महीने में आएगा न्यू नोएडा का मास्टर प्लान, जानें कैसा होगा

  • Twin Tower: पिलरों में ढाई टन बारूद का धमाका और 11 सेकेंड में ढह जाएंगे 100 मीटर ऊंचे टि्वन टावर

    Twin Tower: पिलरों में ढाई टन बारूद का धमाका और 11 सेकेंड में ढह जाएंगे 100 मीटर ऊंचे टि्वन टावर

  • दिल्ली, IGI एयरपोर्ट..., और अब सीधे आर्थिक राजधानी मुंबई से जुड़ जाएगा जेवर, पढ़िए पूरा प्लान

    दिल्ली, IGI एयरपोर्ट…, और अब सीधे आर्थिक राजधानी मुंबई से जुड़ जाएगा जेवर, पढ़िए पूरा प्लान

  • Noida News: आप सिर्फ 250 रुपये दें, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी कराएगी लावारिस कुत्तों की नसबंदी

    Noida News: आप सिर्फ 250 रुपये दें, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी कराएगी लावारिस कुत्तों की नसबंदी

  • नोएडा के 60 यू-टर्न पर लगेंगे CCTV, यह है ट्रैफिक पुलिस का प्लान

    नोएडा के 60 यू-टर्न पर लगेंगे CCTV, यह है ट्रैफिक पुलिस का प्लान

  • फिर अटका चिल्ला बार्डर से महामाया फ्लाई ओवर तक एलिवेटेड रोड का काम, जानें वजह

    फिर अटका चिल्ला बार्डर से महामाया फ्लाई ओवर तक एलिवेटेड रोड का काम, जानें वजह

  • नोएडा:- कम्युनिटी रेडियो की तर्ज पर निवासियों ने समस्याओं के निस्तारण के लिए चलाया खुद का अखबार

    नोएडा:- कम्युनिटी रेडियो की तर्ज पर निवासियों ने समस्याओं के निस्तारण के लिए चलाया खुद का अखबार

उत्तर प्रदेश

Tags: FASTag, Traffic Police, Yamuna Expressway Toll Tax

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *