नोएडा. अगर आप यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) से होते हुए दिल्ली से आगरा (Agra) जा रहे हैं या फिर मथुरा से दिल्ली (Delhi) आ रहे हैं तो खबरदार हो जाएं. एक्सप्रेसवे पर चढ़ने से पहले तीन बातों का खास ख्याल रखें. अगर आपने जरा सी भी जल्दबाजी दिखाई तो खासी परेशानी के साथ-साथ आपकी जेब पर भी बड़ा असर पड़ सकता है. एक्सप्रेसवे पर लापरवाही से आने-जाने वालों के लिए ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) भी अलर्ट हो चुकी है. हजारों रुपये का ट्रैफिक चालान काटा जा रहा है.
बिना फास्टैग के न जाएं यमुना एक्सप्रेसवे पर
यमुना एक्सप्रेसवे पर जेवर टोल प्लाजा, मथुरा और आगरा टोल प्लाजा की सभी लेन फास्टैग की हो चुकी हैं. अब फास्टैग लगे वाहन टोल प्लाजा की लेन से आराम से पास हो रहे हैं. लेकिन अभी भी बहुत सारे वाहन चालक ऐसे वाहनों को लेकर यमुना एक्सप्रेसवे पर जा रहे हैं जिन्होंने फास्टैग नहीं लिया है. ऐसे में होता यह है कि बिना फास्टैग वाले वाहनों को दो गुना टोल टैक्स चुकाना होता है. इतना ही नहीं बिना फास्टैग वाले वाहनों को टोल प्लाजा की लेन में खासा इंतजार भी करना पड़ता है.
ओवर स्पीड पर कट रहा 5 हजार का चालान
एक महीने पहले तक धुंध और कोहरे के चलते यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों की स्पीड कम कर दी गई थी. हल्के वाहनों के लिए 80 किमी प्रति घंटा और भारी वाहनों के लिए 60 किमी प्रति घंटा कर दी गई थी. लेकिन अब मौसम साफ हो चुका है. मौसम में तब्दीली भी आ गई है. इसीलिए अब दोबारा से हल्के वाहन 100 और भारी वाहन 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगे. लेकिन बीते कुछ वक्त से वाहन चालक ओवर स्पीड में वाहनों को दौड़ा रहे हैं. जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ऐसे वाहनों का 5000 रुपये तक का चालान काट रही है.
36 घंटे से यूक्रेन बॉर्डर पर फंसी थीं दो सगी बहन, फिर ऐसे छूट गया साथ
टायर पर 25 फीसद तक होनी चाहिए रबड़
गौरतलब रहे आरटीआई में मिली जानकारी के मुताबिक यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों के 60 फीसद एक्सीडेंट टायर के फटने से होते हैं. जानकारों का कहना है कि अब मौसम बदल रहा है. गर्मी शुरू हो गई है. इसलिए अपने वाहनों को एक्सप्रेसवे पर लाने से पहले यह अच्छी तरह से जांच लें कि वाहन के टायर पर कम से कम 25 फीसद रबड़ होनी चाहिए. साथ ही हवा का प्रेशर भी ठीक रखें. क्योंकि गर्मी के मौसम में टायर का दबाव बढ़ता है. अगर मुमकिन हो तो टायरों में नाइट्रोजन का इस्तेमाल करें.
आपके शहर से (नोएडा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: FASTag, Traffic Police, Yamuna Expressway Toll Tax