Donald Trump Says Key Uss Cole Suspect Jamal Al Badawi Killed In Us Airstrike As | अमेरिका: हवाई हमले में मारा गया 18 साल पहले हुए USS कोल विस्फोट का आरोपी

अमेरिका: हवाई हमले में मारा गया 18 साल पहले हुए USS कोल विस्फोट का आरोपी



अमेरिकी सेना ने करीब दो दशक पहले हुए अमेरिकी युद्धपोत USS कोल पर हमले में शामिल अल-कायदा के आतंकवादी के मारे जाने की पुष्टि की है. अमेरिका के मुताबिक विस्फोट में शामिल आतंकवादी जमाल अल-बदावी की हवाई हमले में मौत हो गई है.

आतंकवादी जमाल अल-बदावी 12 अक्टूबर, 2000 को हुए हमले में शामिल था. इस हमले में 17 नौसैनिक मारे गए थे.

अमेरिका सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता नौसेना के कैप्टन विलियम अर्बन ने पुष्टि की कि अल-बदावी एक जनवरी को यमन की राजधानी सना में किए गए हवाई हमले में मारा गया.

डोनाल्ड ट्रंप ने भी की पुष्टि

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी जमाल अल-बदावी के मारे जाने की पुष्टी की. उन्होंने ट्वीट किया,  ‘हमारी महान सेना ने यूएसएस कोल में मारे गए और घायल हुए लोगों को न्याय दिलाया.’

ट्रंप ने कहा, ‘हमने सिर्फ उस हमले के नेता को मारा है. अल कायदा के खिलाफ हमारा काम अब भी जारी है. हम कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में कभी नहीं रुकेंगे’

कैसे किया गया था हमला?

अदन के यमन बंदरगाह पर ईंधन भरने के दौरान लदी नाव में आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोटक से कोल पर हमला कर दिया गया था. जमाल अल बदावी USS कोल विस्फोट में शामिल अल कायदा का ऑपरेटिव था.इस हमले में 17 नौसैनिक मारे गए थे, जबिक 40 से ज्यादा घायल हो गए थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2004 को यमनी अदालत ने बदावी को मौत की सजा सुनाई थी. 2003 और 2006 में वो दो बार जेल से भागा. 2007 में उसने सरेंडर कर दिया जिसके बाद उसे चुपचाप अल कायदा के दूसरे गूर्गों की तलाश के बदले मुक्त रहने की इजाजत दी गई.

(भाषा से इनपुट)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *