Delhi Corona Update 344 New Cases Of COVID 416 People Were Discharged And 4 People Died

Delhi Corona News: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के के 344 नए मामले सामने आए है. इस दौरान 416 लोग डिस्चार्ज हुए और 4 लोगों की मौत हुई. केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 1769 केस एक्टिव हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कुल एक्टिव केस में से 1318 मरीज होम आइसोलेट हैं और 160 लोग भर्ती हैं. इसमें से 105 कोविड मरीज हैं और अन्य 55 कोविड संदिग्ध हैं. वहीं 45 मरीज आईसीयू, 49 ऑक्सीजन सपोर्ट पर, 15 वेंटिलेटर पर हैं. इसके साथ ही कुल भर्ती कोविड मरीजों में से 80 दिल्ली और 25 मरीज बाहर के हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे में 42 हजार 947 सैंपल्स की जांच हुई जिसके बाद कुल जांच किए गए सैंपल्स की संख्या 3 करोडड़ 64 लाख 22 हजार 890 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि फिलहाल दिल्ली में 13 हजार 650 बेड्स खाली हैं. 

24 घंटे में दी गई 49, 196 खुराक
वहीं टीकाकरण की बात करें तो बीते 24 घंटे में 49 हजार 196 खुराक दी गई जिसमें 5792 पहली और 40 हजार 563 दूसरी, 2841 प्रिकॉशन डोज शामिल है. इसके अलावा 15-17 आयुवर्ग में 17 हजार 9 खुराक दी गई. इस आयुवर्ग में अब तक 15 लाख 20 हजार 243 खुराक दी जा चुकी है.

वहीं टीकाकरण की शुरुआत से अब तक की बात करें तो दिल्ली में टीकों को 3 करोड़ 13 लाख 97 हजार 557 खुराक दी जा चुकी है जिसमें से 1करोड़ 72 लाख 91 हजार 265 पहली और 1 करोड़ 36 लाख 99 हजार 277 दूसरी खुराक दी गई. वहीं अब तक 4 लाख 7 हजार 15 लोगों को प्रिकॉशन डोज दी जा चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक 18 लाख 60 हजार 236 मामले पुष्ट पाए गए और 18 लाख 32 हजार 341 लोग संक्रमणमुक्त हुए. वहीं 26 हजार 126 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें:

Delhi News: दिल्ली में 10वीं-12वीं के छात्रों के ऑफलाइन क्लास से जुड़ी आई है बड़ी खबर, सरकार ने जारी किया ये आदेश

Commercial Gas Cylinder: दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में भारी उछाल, अब चुकानी होगी इतनी कीमत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *