Bse Sensex Nse Nifty Share Market Stock Market Today On 25th June 2021 – Sensex, Nifty Today: शेयर बाजार: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला बाजार, 145 अंक ऊपर सेंसेक्स

आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 145.80 अंकों (0.28 फीसदी) की तेजी के साथ 52844.80 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 49.50 अंकों (0.31 फीसदी) की बढ़त के साथ 15840 के स्तर पर खुला। आज 1359 शेयरों में तेजी आई, 493 शेयरों में गिरावट आई और 66 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 130.31 अंक या 0.24 फीसदी नीचे आया।

लाल निशान पर रिलायंस का शेयर
कल हुई रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम की बाद कंपनी का शेयर लाल निशान पर खुला। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 13,39,841.30 करोड़ रुपये हो गया है। आरआईएल का शेयर आज 2159.80 के स्तर पर खुला। पिछले कोराबारी दिन यह 2153.35 के स्तर पर बंद हुआ था। शेयरों में आई गिरावट से मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 1.94 अरब डॉलर यानी करीब 14,383 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 81.9 अरब डॉलर है। 

इंफोसिस की 9,200 करोड़ रुपये की शेयर पुनर्खरीद योजना 
इंफोसिस की 9,200 करोड़ रुपये तक की पुनर्खरीद योजना आज से शुरू हुई। इसमें आईटी कंपनी ने अधिकतम 1,750 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर अपने शेयरों को वापस खरीदने का प्रस्ताव रखा है। पुनर्खरीद के लिए बोर्ड की मंजूरी 14 अप्रैल 2021 को मिली थी और 19 जून 2021 को कंपनी की 40वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों ने इसे मंजूरी दी। कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड को पुनर्खरीद के प्रबंधक के रूप में नियुक्त किया गया है। एनएसई पर आज इंफोसिस का शेयर 1,572.00 पर खुला। पिछले कारोबारी दिन यह 1559.20 पर बंद हुआ था। शेयर पुनर्खरीद योजना की खबर के बाद इंफोसिस का शेयर उच्चतम स्तर पर भी पहुंचा।

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान टाटा स्टील, सन फार्मा, मारुति, एम एंड एम, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, एल एंड टी, बजाज ऑटो, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईटीसी के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, टाइटन, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, टीसीएस, इंफोसिस, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और रिलायंस के शेयर लाल निशान पर खुले। 

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 199.40 अंक (0.38 फीसदी) ऊपर 52898.40 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 23 अंक (0.15 फीसदी) ऊपर 15813.50 पर था।

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से चार कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी 
बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से चार कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 68,458.72 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंफोसिस रहीं। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा। 

पिछले कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 152.78 अंकों (0.29 फीसदी) की तेजी के साथ 52458.86 के स्तर पर खुला। निफ्टी 38.20 अंकों (0.24 फीसदी) की बढ़त के साथ 15725.20 के स्तर पर खुला था। 

गुरुवार को हरे निशान पर बंद हुए थे सेंसेक्स-निफ्टी 
गुरुवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 392.92 अंक (0.75 फीसदी) ऊपर 52,699.00 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 103.50 अंक यानी 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 15,790.45 के स्तर पर बंद हुआ था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *