Box office will get 1000 crores in March, from Jhund to RRR

1 of 5

Box office will get 1000 crores in March, from Jhund to RRR - Bollywood News in Hindi




फरवरी के अन्तिम सप्ताह में प्रदर्शित हुई गंगूबाई काठियावाड़ी, वलिमै और भीमला नायक ने बॉक्स ऑफिस को राहत प्रदान की। नवंबर शुरू हुआ फिल्मों के प्रदर्शन का सिलसिला अब गति पकड़ता जा रहा है। हालांकि इस दरम्यान अंगुलियों पर गिनने लायक फिल्मों को दर्शकों ने पसन्द किया। जिन फिल्मों को सफलता मिली उनमें सूर्यवंशी, पुष्पा: द राइज, गंगूबाई काठियावाड़ी, वलिमै और भीमला नायक ऐसी रही हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से लेकर 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। अब मार्च का महीना बॉक्स ऑफिस के लिए खुशियों की सौगात लेकर आ रहा है। माह के प्रथम शुक्रवार से लेकर अन्तिम शुक्रवार पर जिन फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है उनमें से एक-दो फिल्मों को छोड़ दें तो बाकी सभी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस को कमोबेश 1000 करोड़ का कारोबार मिलेगा।
आइए डालते हैं एक नजर उन फिल्मों पर जिन्हें देखने के लिए दर्शक बेकरार हैं—

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *