BJP trapped with iPhone 13 taking from Ashok Gehlot government party had announced to return mobile

जयपुर. अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) की ओर से बजट पर सभी 200 विधायकों को गिफ्ट किये गये आईफोन 13 (iPhone 13) बीजेपी के लिये गले की हड्डी बन गये हैं. बीजेपी (BJP) ने प्रदेश के खराब वित्तीय हालत का हवाला देते हुये उसी दिन ये फोन राज्य सरकार को वापस लौटाने का ऐलान कर डाला. इसके साथ ही पार्टी के सभी विधायकों से कह दिया गया कि वे आईफोन वापस करें. लेकिन पार्टी के फरमान के एक सप्ताह बाद अभी तक 71 में से केवल 46 विधायकों ने ही आईफोन जमा कराये हैं. शेष ने अभी तक वापस नहीं दिये हैं. इससे बीजेपी जग हंसाई की स्थिति में फंस गई है. अब एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने कहा कि बुधवार तक सभी विधायक ये आईफोन लौटा देंगे.

दरअसल 23 फरवरी को अन्य विधायकों के साथ ही बीजेपी के विधायकों की भी उस वक्त बांछें खिल गई थी जब बजट के तत्काल बाद उन्हें बैग में आईफोन 13 की सौगात मिली। बीजेपी विधायकों ने हंसी खुशी मोबाइल फोन कबूल कर लिये और मन ही मन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शुक्रिया अदा भी कर दिया. वे आईफोन लेकर घर पहुंचे ही थे और मोबाइल में नई नई सिम डली ही थी कि अचानक उनके मोबाइल पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का फरमान आ गया. इस फरमान में कहा गया कि प्रदेश के वित्तीय हालात खराब है. राज्य पर बहुत ज्यादा आर्थिक भार बढ़ गया है. इसलिए विरोध के तौर पर पार्टी ने आईफोन वापस करने का फैसला लिया है.

एक मैसेज से खुशियां हुई काफूर

फिर क्या था विधायकों की खुशियां काफूर हो गई. कई नेताओं के चेहरे लटक गए. दूसरे ही दिन ही ये आईफोन नेता प्रतिपक्ष के कक्ष में जमा होने शुरू हो गये. 2 दिन की कड़ी मेहनत के बाद सिर्फ 46 आईफोन ही वापस आ पाए. बाकी के लिए अभी लगातार विधायकों को फोन पर फोन किए जा रहे हैं. कुछ विधायक जी को फोन इतना पसंद आ गया कि वह हाथ से छूटने का नाम ही नहीं ले रहा है.

बड़े नेताओं ने ये फोन वापस जमा करा दिये

पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पूनिया समेत पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और तमाम बड़े नेताओं ने ये फोन वापस जमा करा दिये हैं. लेकिन बीजेपी के कई विधायक अभी भी फोन से चिपके बैठे हैं. इस मसले पर प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा बुधवार को विधायक दल की बैठक में अधिकांश फोन आ जाएंगे. यह पार्टी का फैसला है.

कल विधायक दल की बैठक में होगी समीक्षा

पार्टी ऐसे विधायकों के नाम पार्टी सार्वजनिक करने से बच रही है. बुधवार को जब विधानसभा कार्यवाही शुरू होगी तब एक-एक कर इन विधायकों से फिर संपर्क साधा जाएगा और मोबाइल फोन जमा कराने के लिए उनसे आग्रह किया जाएगा. बुधवार को पार्टी विधायक दल की बैठक में मोबाइल लौटाने की प्रगति की समीक्षा की जायेगी.

सत्ता पक्ष बीजेपी विधायकों को ले रहा है निशाने पर 

फोन वापस करने के फैसले से बीजेपी के नेताओं की खासी किरकिरी हुई है. अब उन पर पूर्व में कबूल किये गए तोहफों को भी फिर से लौटाने का दबाव पड़ रहा है. सत्ता पक्ष बीजेपी विधायकों को निशाने पर ले रहा है. वहीं पार्टी के भीतर भी इस मसले पर सभी एक राय नहीं हैं. नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष ने अपने इस फैसले से पार्टी आलाकमान को अवगत करा दिया है. लिहाजा फोन वापस करना तो जरुरी है. क्योंकि अगला टिकट हासिल करने की मजबूरी जो है.

आपके शहर से (जयपुर)

  • गहलोत सरकार से iPhone 13 लेकर फंसी BJP, पार्टी में ही फंस गया पेंच, कई MLAs का नहीं छूट रहा है मोह

    गहलोत सरकार से iPhone 13 लेकर फंसी BJP, पार्टी में ही फंस गया पेंच, कई MLAs का नहीं छूट रहा है मोह

  • राजस्थान पुरानी पेंशन स्कीम बहालः CM गहलोत के फैन हुए कर्मचारी, खून से चिट्ठी लिखकर जताया आभार

    राजस्थान पुरानी पेंशन स्कीम बहालः CM गहलोत के फैन हुए कर्मचारी, खून से चिट्ठी लिखकर जताया आभार

  • Indo-Pak Border: वेस्टर्न राजस्थान में सुरक्षा एजेंसियों का बड़ा सर्च अभियान, 20 संदिग्ध पकड़े

    Indo-Pak Border: वेस्टर्न राजस्थान में सुरक्षा एजेंसियों का बड़ा सर्च अभियान, 20 संदिग्ध पकड़े

  • जीजा ससुराल में 3 साल तक करता रहा साली से बार-बार रेप, अश्लील फोटो खींचे, विरोध किया तो किये वायरल

    जीजा ससुराल में 3 साल तक करता रहा साली से बार-बार रेप, अश्लील फोटो खींचे, विरोध किया तो किये वायरल

  • क्राइम थिलर मूवी से टीचर ने बनाया था छात्रा के मर्डर का प्लान, घंटों बैठकर देखा था एक ही सीन

    क्राइम थिलर मूवी से टीचर ने बनाया था छात्रा के मर्डर का प्लान, घंटों बैठकर देखा था एक ही सीन

  • नर्स के प्यार में पागल हुआ पति, पार की सारी हद, पत्नी के सामने बनाए संबंध

    नर्स के प्यार में पागल हुआ पति, पार की सारी हद, पत्नी के सामने बनाए संबंध

  • वसुंधरा राजे का जन्मदिन: BJP में गरमायी राजनीति, वर्चस्व की जंग, 8 मार्च को होगा शक्ति प्रदर्शन

    वसुंधरा राजे का जन्मदिन: BJP में गरमायी राजनीति, वर्चस्व की जंग, 8 मार्च को होगा शक्ति प्रदर्शन

  • Rajasthan में पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की तैयारियां शुरू, जानें पूरा हिसाब-किताब, कितना होगा फायदा

    Rajasthan में पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की तैयारियां शुरू, जानें पूरा हिसाब-किताब, कितना होगा फायदा

  • Rajasthan: 74 राजनीतिक नियुक्तियों की दूसरी जंबो सूची जारी, देखें पायलट खेमे को क्या मिला?

    Rajasthan: 74 राजनीतिक नियुक्तियों की दूसरी जंबो सूची जारी, देखें पायलट खेमे को क्या मिला?

  • 'कनेक्शन मत काटो वरना श्राप दे दूंगी, अंधे हो जाओगे', डरे बिजली कर्मचारी उल्टे पांव भागे

    ‘कनेक्शन मत काटो वरना श्राप दे दूंगी, अंधे हो जाओगे’, डरे बिजली कर्मचारी उल्टे पांव भागे

  • एक विवाह ऐसा भी! न डीजे बजा न बैंड-बाजा, बाराती भी नहीं आए, महज 17 मिनट में हो गई शादी

    एक विवाह ऐसा भी! न डीजे बजा न बैंड-बाजा, बाराती भी नहीं आए, महज 17 मिनट में हो गई शादी

Tags: Ashok Gehlot Government, Bjp rajasthan, IPhone 13, Jaipur news, Rajasthan latest news

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *