Amitabh Bachchan And Taapsee Pannu Film Badla Leaked Online By Tamil Rockers Producers Sujoy Ghosh Shahruk Khan Gauri Khan | Shocking: HD में लीक हुई अमिताभ और तापसी की हालिया रिलीज्ड फिल्म ‘बदला’

Shocking: HD में लीक हुई अमिताभ और तापसी की हालिया रिलीज्ड फिल्म ‘बदला’



आए दिन किसी न किसी फिल्म के बारे में ये खबरें सामने आती ही रहती हैं कि वो इंटरनेट पर लीक हो गई हैं. इसी बीच ये खबर सामने आ रही है कि हाल ही में रिलीज हुई तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘बदला’ को भी इंटरनेट पर लीक कर दिया गया है.

बदला हुई HD में लीक

पायरेसी को लेकर आए दिन खबरें सामने आती रहती हैं और कलाकार इसे लेकर अपना विरोध भी जताते रहते हैं लेकिन बावजूद इसके कोई न कोई खबर सामने आ ही जाती है. अब तापसी और अमिताभ की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘बदला’ HD में लीक हो गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये हरकत पायरेसी के लिए बदनाम वेबसाइट तमिल रॉकर्स की है. तमिल रॉकर्स पहले भी कई सारी फिल्में इंटरनेट पर लीक कर चुका है.

कलेक्शन पर पड़ेगा फर्क

आपको बता दें कि, इस वेबसाइट पर कई बार लगाम लगाने की कोशिश की जा चुकी है लेकिन ऐसा कर पाने में लोग कामयाब नहीं हो पाए हैं. ये खबर फिल्म के प्रोड्यूसर्स और फिल्म की टीम को निराश जरूर कर सकती है और कहीं न कहीं इससे फिल्म के कलेक्शन पर भी फर्क पड़ेगा. ये वेबसाइट हिंदी ही नहीं बल्कि तमिल, तेलुगू, मलयालम और दूसरी भाषाओं की फिल्म भी लीक करती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *