Amazon Prime Video announces the World Premiere of the drama thriller Jalsa, starring Vidya Balan, Shefali Shah | अमेज़ॉन प्राइम वीडियो ने थ्रिलर फिल्म ‘जलसा’ का वर्ल्ड प्रीमियर किया घोषित, शानदार स्टारकास्ट- देंखे पोस्टर

bredcrumb

News

oi-Neeti Sudha

|

प्राइम
वीडियो
ने
आज
बहुप्रतीक्षित
ड्रामा-थ्रिलर
‘जलसा’
के
वैश्विक
प्रीमियर
की
घोषणा
कर
दी
है।
सुरेश
त्रिवेणी
द्वारा
निर्देशित,
जलसा
संयुक्त
रूप
से
अबुदंतिया
एंटरटेनमेंट
और
टी-सीरीज़
द्वारा
निर्मित
है।
फिल्म
में
विद्या
बालन,
शेफाली
शाह,
मानव
कौल,
रोहिणी
हट्टंगड़ी,
इकबाल
खान,
विधात्री
बंदी,
श्रीकांत
मोहन,
शफीन
पटेल
और
सूर्या
कसीभटला
जैसे
उम्दा
कलाकार
नज़र
आएंगे।

सुरेश
त्रिवेणी
इससे
पहले
‘तुम्हारी
सुलु’
के
लिए
विद्या
बालन
के
साथ
काम
कर
चुके
हैं
और
अब
यह
जोड़ी
दूसरी
फीचर
के
लिए
एक
साथ

रही
है।
साथ
ही,
यह
प्राइम
वीडियो
और
विद्या
बालन
के
बीच
भी
तीसरा
सहयोग
है।
‘जलसा’
का
18
मार्च
को
भारत
और
दुनिया
भर
के
240
देशों
और
क्षेत्रों
में
अमेज़न
प्राइम
वीडियो
पर
वैश्विक
प्रीमियर
होगा।

amazon-prime-video-announces-world-premiere-drama-thriller-jalsa-starring-vidya-balan-shefali-shah

मनीष
मेंघानी,
हेड,
कंटेंट
लाइसेंसिंग,
अमेज़ॅन
प्राइम
वीडियो
ने
कहा,
“ड्रामा
और
रोमांच
के
बेहतरीन
मिश्रण
में,
जलसा
वास्तव
में
एक
अलग
कहानी
पेश
करता
है,
जिसे
शानदार
कलाकारों
के
प्रदर्शन
से
बेहतर
बनाया
गया
है।
जलसा
अबुदंतिया
एंटरटेनमेंट
के
साथ
हमारे
लंबे
समय
से
चल
रहे
सफल
सहयोग
में
एक
अन्य
एडिशन
है
जिसमें
इससे
पहले
शकुंतला
देवी,
शेरनी,
छोरी
जैसे
टाइटल
शामिल
है।
हम
विद्या
के
एक
और
शानदार
प्रदर्शन
के
साथ
वापसी
के
लिए
खुश
हैं,
जिसे
दर्शकों
द्वारा
निश्चित
रूप
से
पसंद
किया
जाएगा।”

गंगूबाई काठियावाड़ी वीकेंड बॉक्स ऑफिस- आलिया भट्ट की फिल्म ने रविवार को मचाया तहलका, जानें 3 दिनों का कलेक्शनगंगूबाई
काठियावाड़ी
वीकेंड
बॉक्स
ऑफिस-
आलिया
भट्ट
की
फिल्म
ने
रविवार
को
मचाया
तहलका,
जानें
3
दिनों
का
कलेक्शन

विक्रम
मल्होत्रा,
अबुदंतिया
एंटरटेनमेंट
के
संस्थापक
और
सीईओ
ने
कहा,
“जलसा
कॉम्प्लेक्स
ह्यूमन
साइकी
और
इमोशनल
ट्रिगर
का
एक
विस्तृत
वर्णन
है
जो
एक
ऐसी
घटना
के
आधार
पर
प्रदर्शित
होता
है
जिसने
इतने
सारे
लोगों
के
जीवन
को
बदल
दिया
है।
शानदार
निर्देशन
के
अलावा,
फिल्म
का
श्रेय
विद्या
बालन,
शेफाली
शाह
और
सभी
सहायक
कलाकारों
को
जाता
है।
दुनिया
भर
के
240
देशों
और
क्षेत्रों
में
जलसा
के
वैश्विक
प्रीमियर
को
लेकर
उत्साहित
हूं।”

टी-सीरीज़
के
अध्यक्ष
और
प्रबंध
निदेशक
भूषण
कुमार
ने
कहा,
“एयरलिफ्ट,
शेरनी
और
छोरी
जैसी
फिल्मों
के
साथ
अतीत
में
हमारा
बेहद
सफल
सहयोग
रहा
है
और
मैं
जलसा
के
साथ
उसी
जादू
को
फिर
से
दोहराने
के
लिए
उत्सुक
हूं।
मैं
अमेज़ॅन
प्राइम
वीडियो
पर
फिल्म
के
प्रीमियर
के
लिए
उत्साहित
हूं
क्योंकि
इस
से
फिल्म
को
सही
मायने
में
वैश्विक
दर्शक
प्राप्त
होंगे
,
जिस
के
वह
सही
मायने
में
हकदार
है।”

जलसा
एक
टॉप
पत्रकार
और
उसके
कुक
के
जीवन
के
माध्यम
से
सुनाई
गई
संघर्ष
की
एक
बेहद
आकर्षक
और
मनोरम
कहानी
है।
मंत्रमुग्ध
कर
देने
वाले
प्रदर्शन
और
एक
उम्दा
स्टोरीलाइन
से
लेस,
जलसा
आपके
रोंगटे
खड़े
कर
देने
के
लिए
पूरी
तरह
से
तैयार
है।

  • Exclusive:
    मैं
    हीरो
    की
    तरह
    लांच
    नहीं
    हुआ,
    बैंड
    बाजा
    बारात-
    सावंरिया
    फिल्म
    मेरे
    लिए
    नहीं
    बनी-
    सत्यजीत
    दुबे
  • ‘गहराइयां’
    फिल्म
    रिव्यू-
    कॉम्प्लेक्स
    रिश्तों
    की
    कहानी
    में
    दीपिका
    और
    सिद्धांत
    की
    दमदार
    अदाकारी
    पर
    डूबता
    है
    दिल
  • साउथ
    सुपरस्टार
    विजय
    देवरेकोंडा
    का
    बॉलीवुड
    डेब्यू:
    करोड़ों
    में
    बिकी
    लाईगर,
    अब
    तक
    की
    सबसे
    बड़ी
    डील
  • ‘अनपॉज्ड:
    नया
    सफर’
    रिव्यू-
    महामारी
    और
    लॉकडाउन
    के
    बीच
    प्यार,
    उम्मीद
    और
    भरोसे
    की
    दिल
    छूने
    वाली
    कहानियां
  • कोरोना
    का
    बड़ा
    खतरा,
    अल्लू
    अर्जुन
    की
    सुपरहिट
    ‘पुष्पा’
    ओटीटी
    पर
    रिलीज,
    फैंस
    के
    लिए
    बड़ी
    खबर
  • 80
    करोड़
    में
    कैटरीना
    कैफ-विकी
    कौशल
    ने
    अपनी
    शादी
    के
    सारे
    वीडियो
    बेचे,
    करोड़ों
    की
    डील
    साइन,
    details
  • ‘छोरी’
    रिव्यू-
    डराने
    और
    कुछ
    अहम
    मुद्दों
    को
    उठाने
    में
    सफल
    रही
    है
    नुसरत
    भरूचा
    की
    फिल्म
  • छोरी
    ट्रेलर:
    नुशरत
    भरूच
    की
    फिल्म
    का
    शानदार
    ट्रेलर,
    अमेज़ॉन
    प्राइम
    पर
    रिलीज़
    हो
    रही
    है
    फिल्म
  • 4
    बहुप्रतीक्षित
    बिग
    बजट
    फिल्मों
    के
    लिए
    यशराज
    फिल्म्स
    और
    अमेज़न
    प्राइम
    वीडियो
    की
    साझेदारी,
    जानें
    DETAILS
  • Exclusive
    Interview:
    बड़े
    फिल्म
    मेकर्स
    हॅारर
    फिल्मों
    का
    साथ
    देंगे
    तो
    बिग
    स्टार्स
    भी
    जुड़ेंगे-
    जय
    के
  • ‘सरदार
    उधम’
    फिल्म
    रिव्यू-
    दिल
    को
    छूता
    है
    इतिहास
    का
    यह
    पन्ना,
    विक्की
    कौशल
    का
    शानदार
    प्रदर्शन
  • अक्षय
    कुमार
    स्टारर
    ‘बेलबॉटम’
    भारत
    में
    प्राइम
    वीडियो
    पर
    बनी
    ब्लॉकबस्टर
    फ़िल्म,
    एक्टर
    ने
    फैंस
    को
    कहा
    धन्यवाद

English summary

Amazon Prime Video announces the World Premiere of the drama thriller Jalsa on 18th March with a riveting poster, featuring Vidya Balan, Shefali Shah and others.

Story first published: Monday, February 28, 2022, 11:36 [IST]

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *