Alia Bhatt starrer Gangubai Kathiawadi OTT Release Might Be Postponed ps

मुंबईः आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) ने अपने शानदार प्रदर्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. यह फिल्म 25 फरवरी को रिलीज हुई थी और पहले वीकेंड के अंदर ही इसने रु. 38.5 करोड़ की कमाई कर ली. बड़ी आर्थिक सफलता के साथ-साथ, फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi OTT Release) को बॉक्स ऑफिस पर एक महीना पूरा करने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाना था. हालांकि, अब डिस्ट्रिब्यूटर्स अब अपने फैसले पर फिर से विचार कर रहे हैं.

फिल्म के डिस्ट्रिब्यूटर Pen India Limited ने गंगूबाई काठियावाड़ी की ओटीटी रिलीज को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए वे यह फैसला ले रहे हैं. निर्माताओं और वितरकों का अनुमान है कि फिल्म की ओटीटी रिलीज फिल्म की बॉक्स ऑफिस सफलता को प्रभावित कर सकती है.

इंडस्ट्री के एक सूत्र ने एंटरटेनमेंट पोर्टल Bollywood Life को इस बात का खुलासा किया है. सूत्र ने कहा कि पेन इंडिया लिमिटेड के जयंतीलाल गड़ा और संजय लीला भंसाली भारी सफलता के बाद फिल्म की ओटीटी रिलीज की तारीख पर फिर से विचार कर रहे हैं कि फिल्म ओटीटी पर अपनी निर्धारित तिथि पर रिलीज की जाए या नहीं. क्योंकि, थिएटर जाने वाले दर्शकों की तुलना में ऑनलाइन दर्शक ज्यादा हैं.

ये भी पढ़ेंः सोहा अली खान-कुणाल खेमू ने घर पर मनाई शिवरात्री, नन्हीं इनाया ने भी की पूजा, सर्व किया लंच

बता दें, फिल्म का पहली बार प्रीमियर 16 फरवरी को 72 वें बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में किया गया था, जहां इसे खूब सराहा गया. गंगूबाई काठीवाड़ी एक बायोपिक फिल्म है, जिसकी कहानी इसी नाम की महिला के इर्द गिर्द घूमती है. जो एक सेक्स वर्कर से, मुंबई के रेड-लाइट एरिया कमाठीपुरा की रानी बन गई.

कहानी 1960 के दशक पर आधारित है और इसमें आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं और अजय देवगन ने इसमें कैमियो किया है. दोनों के अलावा, फिल्म में शांतनु माहेश्वरी, विजय राज, इंदिरा तिवारी, सीमा पाहवा और जिम सारभ भी सहायक भूमिका में हैं.

Tags: Alia Bhatt, Gangubai Kathiawadi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *