
संक्रांति
पर
आखिरी
फिल्म
धर्मेंद्र,
सनी
देओल
और
बॉबी
देओल
स्टारर
यमला
पगला
दीवाना,
साल
2011
में
14
जनवरी
को
रिलीज़
हुई
थी।
इस
फिल्म
ने
बॉक्स
ऑफिस
पर
7.7
करोड़
की
ओपनिंग
दी
थी
और
23
करोड़
का
वीकेंड।
पहले
हफ्ते
34
करोड़
कमाते
हुए
इस
फिल्म
ने
कुल
55
करोड़
की
कमाई
की
थी
और
बॉक्स
ऑफिस
पर
हिट
थी।
जानिए
पिछले
एक
दशक
में
14
जनवरी
को
कितनी
रही
है
बॉलीवुड
की
मकर
संक्रांति
की
कमाई।

साल
2013
11
जनवरी
2013
–
मटरू
की
बिजली
का
मंडोला
14
जनवरी
की
कमाई
–
तीसरे
दिन
की
कमाई
–
8
करोड़
ओपनिंग
–
7
करोड़
वीकेंड
–
22
करोड़
इस
फिल्म
को
डायरेक्ट
किया
था
विशाल
भारद्वाज
ने
और
मुख्य
भूमिकाओं
में
थे
अनुष्का
शर्मा,
पंकज
कपूर
और
इमरान
खान।

साल
2014
10
जनवरी
2014
-डेढ़
इश्किया
14
जनवरी
की
कमाई
–
पांचवें
दिन
की
कमाई
–
1.9
करोड़
ओपनिंग
–
3.7
करोड़
वीकेंड
–
12
करोड़
विद्या
बालन,
अरशद
वारसी
और
नसीरूद्दीन
शाह
की
इश्किया
का
ये
सीक्वल
फैन्स
को
ज़्यादा
पसंद
नहीं
आया
था।
इस
बार
फिल्म
में
विद्या
बालन
को
रिप्लेस
किया
था
माधुरी
दीक्षित
ने
और
उनका
साथ
देने
के
लिए
थीं
हुमा
क़ुरैशी।

डेढ़
इश्किया
का
सुपरहिट
क्लैश
10
जनवरी
2014
–
यारियां
14
जनवरी
की
कमाई
–
पांचवें
दिन
की
कमाई
–
3.3
करोड़
ओपनिंग
–
6
करोड़
वीकेंड
–
19
करोड़
डेढ
इश्किया
को
क्लैश
मिला
था
इस
युवा
फिल्म
से
जिसके
साथ
डायरेक्टर
के
तौर
पर
अपना
डेब्यू
किया
था
भूषण
कुमार
की
पत्नी
दिव्या
खोसला
कुमार
ने।
ये
फिल्म
बॉक्स
ऑफिस
पर
सुपरहिट
थी।

साल
2015
9
जनवरी
2015
–
तेवर
14
जनवरी
की
कमाई
–
छठवें
दिन
की
कमाई
–
3
करोड़
ओपनिंग
–
7
करोड़
वीकेंड
–
22
करोड़
अर्जुन
कपूर
और
सोनाक्षी
सिन्हा
के
साथ
इस
फिल्म
में
मनोज
बाजपेयी
भी
मुख्य
भूमिका
में
थे।
लेकिन
इसे
दर्शकों
ने
नकार
दिया
था।

साल
2016
8
जनवरी
2016
–
वज़ीर
14
जनवरी
की
कमाई
–
सातवें
दिन
की
कमाई
–
2.2
करोड़
ओपनिंग
–
5.5
करोड़
वीकेंड
–
21
करोड़
अमिताभ
बच्चन
और
फरहान
अख्तर
की
जोड़ी
ने
इस
विधु
विनोद
चोपड़ा
फिल्म
में
कमाल
किया
था
और
फ्लॉप
होने
के
बावजूद
ये
फिल्म
दर्शकों
को
रिझा
गई
थी।

साल
2017
13
जनवरी
2017
–
ओके
जानू
14
जनवरी
की
कमाई
–
दूसरे
दिन
की
कमाई
–
4.9
करोड़
ओपनिंग
–
4
करोड़
वीकेंड
–
13
करोड़
आदित्य
कपूर
और
श्रद्धा
कपूर
की
ब्लॉकबस्टर
आशिकी
जोड़ी
ने
इस
फिल्म
में
कोई
कमाल
नहीं
दिखाया
था।

साल
2018
11
जनवरी
2018
–
कालाकांडी
14
जनवरी
की
कमाई
–
तीसरे
दिन
की
कमाई
–
1.4
करोड़
ओपनिंग
–
1.35
करोड़
वीकेंड
–
3.8
करोड़
सैफ
अली
खान
ने
2018
में
बॉक्स
ऑफिस
ओपनिंग
की
थी।
कालाकांडी
से
पहले,
कोई
फिल्म
2018
की
जनवरी
में
रिलीज़
नहीं
हुई
थी।
कालाकांडी
भी
बॉक्स
ऑफिस
पर
फ्लॉप
थी।

मुक्काबाज़
से
टक्कर
11
जनवरी
2018
–
मुक्काबाज़
14
जनवरी
की
कमाई
–
तीसरे
दिन
की
कमाई
–
1.7
करोड़
ओपनिंग
–
82
लाख
वीकेंड
–
4.5
करोड़
कालाकांडी
को
बॉक्स
ऑफिस
पर
टक्कर
मिली
थी
विनीत
सिंह
औऱ
ज़ोया
हुसैन
की
इस
फिल्म
से।
फिल्म
को
अनुराग
कश्यप
ने
डायरेक्ट
किया
था।

2018
की
तीसरी
फिल्म
11
जनवरी
2018
–
1921
14
जनवरी
की
कमाई
–
तीसरे
दिन
की
कमाई
–
2.8
करोड़
ओपनिंग
–
1.5
करोड़
वीकेंड
–
6.5
करोड़
2018
को
जनवरी
के
दूसरे
हफ्ते,
11
जनवरी
को
तीन
फिल्में
एक
साथ
रिलीज़
हुई
थीं
जिनमें
से
ठीक
ठाक
कमाई
करने
वाली
इकलौती
फिल्म
थी
1921.

साल
2019
11
जनवरी
2019
–
द
एक्सीडेंटल
प्राईम
मिनिस्टर
14
जनवरी
की
कमाई
–
चौथे
दिन
की
कमाई
–
2
करोड़
ओपनिंग
–
3.4
करोड़
वीकेंड
–
12
करोड़
अनुपम
खेर
का
पहला
लुक
देखकर
इस
फिल्म
को
देखने
के
लिए
दर्शक
उत्सुक
हुए
थे
और
इस
फिल्म
ने
बॉक्स
ऑफिस
पर
ठीक
ठाक
कमाई
की
थी।

उरी
के
सामने
फेल
11
जनवरी
2019
–
उरी
14
जनवरी
की
कमाई
–
चौथे
दिन
की
कमाई
–
10.7
करोड़
ओपनिंग
–
8.2
करोड़
वीकेंड
–
35
करोड़
द
एक्सीडेंटल
प्राईम
मिनिस्टर
बहुत
ज़्यादा
कमाई
नहीं
कर
पाई
थी
विकी
कौशल
की
इस
फिल्म
के
कारण
जिसने
धीरे
धीरे
बॉक्स
ऑफिस
पर
अपने
पांव
जमाए
थे
और
2019
की
सबसे
बड़ी
फिल्मों
से
एक
बन
गई
थी।

साल
2020
10
जनवरी
2020
–
छपाक
14
जनवरी
की
कमाई
–
पांचवे
दिन
की
कमाई
–
2.55
करोड़
ओपनिंग
–
4.7
करोड़
दीपिका
पादुकोण
की
इस
लक्ष्मी
अग्रवाल
बायोपिक
से
सभी
को
काफी
उम्मीदें
थीं
लेकिन
ये
फिल्म
बॉक्स
ऑफिस
पर
ज़्यादा
कमाल
नहीं
कर
पाई।

मकर
संक्रांति
की
आखिरी
कमाई
10
जनवरी
2020
–
तान्हाजी
14
जनवरी
की
कमाई
–
पांचवे
दिन
की
कमाई
–
15.
2
करोड़
ओपनिंग
–
15.1
करोड़
मकर
संक्रांति
पर
बॉक्स
ऑफिस
की
आखिरी
कमाई
रही
है
अजय
देवगन
की
तान्हाजी
के
नाम।
तान्हाजी,
इस
दशक
की
पहली
ब्लॉकबस्टर
भी
रही
है।