
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने शुक्रवार को अपने घर पर एक खास पार्टी का आयोजन किया था. ये पार्टी विश्व महिला दिवस के दिन पर खास महिलाओं और उनके पतियों के लिए थी. जहां इस पार्टी में प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, मलाइका अरोड़ा, सोनाक्षी सिन्हा और बॉबी देओल समेत कई सितारों ने शिरकत की. लेकिन इस पार्टी की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया हुआ है. इस तस्वीर में बॉबी देओल और सोनाक्षी सिन्हा नजर आ रहे हैं. अप भी देखिए इस पार्टी की ये खास तस्वीर.
इस पार्टी के दौरान सोनाक्षी बॉबी से मिलीं तो उन्होंने बॉबी को एक टाइट हग दिया. इसके बाद सोनाक्षी ने बॉबी को कमर से पकड़ कर हवा में उठा दिया. ये सब देखकर बॉबी देओल बिल्कुल चौंक गए जिसके बाद उनके एक्सप्रेशन्स बहुत ही कमाल के थे. इस पार्टी की कई और भी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. इस तस्वीर को विरल भयानी ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया था.
[ यह भी पढ़ें: Badla Box Office Day 2: रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर चला ‘बदला’ का जादू, कमा डाले इतने करोड़ ]
इन दिनों बॉबी देओल अपनी आगामी फिल्मों की तैयारी में व्यस्त हैं. वहीं सोनाक्षी बहुत जल्द कलंक में नजर आएंगी. इतना ही नहीं बॉबी देओल के बेटे आर्यमान के बॉलीवुड में डेब्यू करने को लेकर इन दिनों बातें चल रही हैं. देखना होगा आर्यमान कब बॉलीवुड में अपना डेब्यू करते हैं.