<p style="text-align: justify;">ज्वैलरी किसी की भी खूबसूरती में चार-चांद लगा देती है. एक से एक शानदार आर्टिफिशियल ज्वैलरी मार्केट में मिल जाएगी, लेकिन थोड़े दिन बाद ही ज्वैलरी काली पड़ जाती है या फिर उसकी चमक फीकी होने लगती है. ज्वैलरी को संभालकर रखना थोड़ा कठिन होता है. ज्वैलरी को यदि आप संभाल कर नहीं रखेंगे, तो वो बहुद जल्दी गंदी हो जाती है. ऐसी ज्वैलरी को फिर से पहनने का मन नहीं करता हैं. आज हम आपको कीमती और खूबसूरत ज्वैलरी को स्टोर करने का तरीका बता रहे हैं. जानते हैं कैसे आप अपनी ज्वैलरी को अच्छी तरह से रख सकते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>1- ज्वैलरी को अलग अलग रखें-</strong> ज्वैलरी कई प्रकार की होती हैं जैसे चांदी का ज्वैलरी, नाजुक जवैलरी और अलग-अलग कपड़ो पे पहनने के लिए अलग-अलग ज्वैलरी होती है. ऐसे में आपको सारी चांदी की ज्वैलरी एक साथ रखनी चाहिए. नाजुक ज्वैलरी को एक कोने में और कॉस्ट्यूम ज्वैलरी को एक तरफ रखें. इससे आपकी ज्वैलरी का मटेरियल अलग-अलग रहेगा और ठीक रहेगा. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>2- ज्वैलरी को साफ करके रखें-</strong> ज्वैलरी को रखने से पहले अच्छी तरह पोछ लें और साफ करके रखें. किसी भी ज्वैलरी को रखने से पहले ठीक तरह से साफ कर लेना चाहिए. कई बार जब भी हम ज्वैलरी निकालते हैं तो पानी या कुछ लगा रह जाता हैं ऐसे में गंदगी ज्वैलरी से जाकर चिपक जाती है और एकदम काली पड़ जाती है. आपको ज्वैलरी को क्लीन करके और सुखाकर रखना चाहिए. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>3- ज्वैलरी को कैसे साफ करें-</strong> किसी भी ज्वैलरी को साफ करने के लिए 1 कटोरे में 2 चम्मच डिश वॉशर लें और उसमें हल्का गुनगुना पानी डालकर घोल बना लें. इस घोल में ज्वैलरी डाल दें फिर किसी मुलायम कपड़ से उसे अच्छे तरीके से साफ कर लें. इस तरह से आपका ज्वैलरी मिनटों में चमक जाएगी. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>नाजुक ज्वैलरी को संभाल कर रखें</strong></p>
<ul style="text-align: justify;">
<li>कई बार नाजुक ज्वैलरी होती है तो उसे संभालकर रखना जरूरी होता है. अगर पतली ज्वैलरी है तो उसे अलग रखें. मोटी और भारी ज्वैलरी को अलग रखें. </li>
<li>एकदम नाजुक यानी की पतली ज्वैलरी को किसी ऐसी जगह रखें जहां सीधी धूप न पड़े. इसका कारण यह है कि धूप की किरणे जब सीधे ज्वैलरी पर पड़ती हैं तो ज्वैलरी ख़राब होने की संभावना बढ़ जाती है. </li>
<li>दूसरी है थोड़ी कम पतली ज्वैलरी, इसे आप किसी थैली में अच्छे से बांध कर रखें ताकि उसे हवा न लग पाए. हवा लगने से यह ख़राब हो जाती हैं तो ह ध्यान रहें की आप उसे ठीक से रखें. </li>
<li><strong>कैसे संभालकर रखें ज्वैलरी</strong> </li>
</ul>
<p style="text-align: justify;"><strong>डायमंड-</strong> डायमंड्स को कुछ इस तरह रखें कि वह एक दूसरे से टच न हो. इसका कारण हैं कि डायमंड ही एक दूसरे को नष्ट कर सकते हैं. ऐसे में सभी को अलग-अलग रखने पर बिल्कुल सही रहेंगे. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मोती-</strong> मोतियों को हमेशा लकड़ी के डिब्बे में रखना चाहिए. मोतियों को थैली या प्लास्टिक के डिब्बे में रखने से वह ख़राब हो जाते हैं. इसलिए ध्यान रखें कि मोतियों को हमेशा लकड़ी के डिब्बे में रखें ताकि वह ठीक रहें. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कॉस्ट्यूम ज्वैलरी-</strong> कॉस्ट्यूम ज्वैलरी को भी बाकी ज्वैलरी की तरह ही बिल्कुल संभाल कर रखना चाहिए. उसे कुछ इस तरह से रखें कि ज्वैलरी को धूप या हवा न लगे इससे एकदम नई जैसी रहेगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="व्रत में भूखे रहने से रात में होने लगती है गैस, तो अपनाएं ये उपाय" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/gastric-problem-before-sleep-gas-and-acidity-problem-in-fast-home-remedies-solution-2072316" target="_blank" rel="noopener">व्रत में भूखे रहने से रात में होने लगती है गैस, तो अपनाएं ये उपाय</a></strong></p>