नये वित्त वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार गुलजार, 400 अंक चढ़ा सेंसेक्स

Share market update, 1 April 2021: नये वित्त वर्ष 2021-22 के पहले दिन ही जोरदार लिवाली से घरेलू शेयर बाजार (Domestic Share Market) गुलजार हो गया. वैश्विक बाजारों (Global Markets) से मिले सकारात्मक संकेतों से सेंसेक्स (Sensex) गुरुवार को तेजी के साथ खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 400 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ 49,900 के ऊपर चला गया. वहीं, निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 14,800 के उपर कारोबार चल रहा था. सेंसेक्स गुरुवार सुबह 9.20 बजे बीते सत्र से 414.23 अंकों यानी 0.84 फीसदी की तेजी के साथ 49,923.38 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी बीते सत्र से 117.20 अंकों यानी 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 14,807.90 पर बना हुआ था.Also Read – Share Market LIVE Updates: पश्चिमी देशों के रूस पर प्रतिबंध बढ़ाये जाने से बाजारों में गिरावट, 760 अंक नीचे खुला सेंसेक्स

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 359.38 अंकों की तेजी के साथ 49,868.53 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 49,942.84 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 49,822.10 रहा. Also Read – 20 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार पर एक अप्रैल से ई-चालान होगा अनिवार्य

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 107.70 अंकों की तेजी के साथ 14,798.40 पर खुला और 14,814.65 तक उछला. Also Read – NSE, BSE आज से शेयरों के लिए T+1 निपटान शुरू करेंगे, जानें- कैसे निवेशकों और एक्सचेंजों को मिलेगी मदद?

अमेरिकी बाजार में बीते सत्र में आई तेजी के बाद एशियाई बाजारों में तेजी का रुझान बना हुआ था.

(IANS)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *