कमजोर शुरुआत के बाद बाजार चढ़कर बंद, सेंसेक्स 389 अंक उछलकर 56 हजार के पार Sensex jumped 389 points and crossed 56 thousand Market closed after a weak start

sensex- India TV Paisa
Photo:FILE

sensex

Highlights

  • 389 अंक बढ़कर 56247 के स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स
  • 136 अंक बढ़कर 16794 के स्तर पर बंद हुआ निफ्टी
  • 16356 के स्तर तक कमजोर हुआ था निफ्टी कारोबार के दौरान

नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार के दौरान तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह में खुलते ही सेंसेक्स में 870 अंकों की गिरावट आ गई है। हालांकि, बाद में रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत शुरू होने की खबर के बाद तेजी से रिकवरी देखने को मिली। इसके चलते बाजार लाल निशान को पीछे छोड़ते हुए हरे निशान में दूसरे कारोबारी दिन बंद होने में कामयाब रहा। सेंसेक्स 389 अंक बढ़कर 56247 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 136 अंक बढ़कर 16794 के स्तर पर बंद हुआ। इंट्राडे में निफ्टी 16356 के स्तर तक कमजोर हुआ था, जबकि सेंसेक्स ने 54833 का लो बनाया।

मेटल और आईटी शेयरों में तेजी 

सोमवार के कारोबार में मेटल और आईटी शेयरों में जमकर तेजी देखने को मिली। निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 4.75 फीसदी मजबूत हुआ है। वहीं, आईटी इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत बंद हुआ। एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए। हालांकि, बैंक, वाहन और फाइनेंशियल में कमजोरी रही। 

सर्वाधिक लाभ में टाटा स्टील

सेंसेक्स के शेयरों में 6.61 प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में टाटा स्टील का शेयर रहा। वहीं 3.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर भी प्रमुख रूप से लाभ में रहा। इसके अलावा पावर ग्रिड, टाइटन, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, इन्फोसिस और सन फार्मा में भी लाभ रहा। दूसरी तरफ डॉ.रेड्डीज में सर्वाधिक 2.81 प्रतिशत की गिरावट आयी। एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक भी नुकसान में रहे। 

वैश्विक बाजारों में भी तेजी 

एशिया के अन्य प्रमुख बाजार शुरुआती नुकसान से उबरते हुए लाभ में बंद हुए। जापान का निक्की-225,0.2 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.3 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 0.8 प्रतिशत मजबूत हुए। हालांकि, हांगकांग का हैंगसेंग 0.2 प्रतिशत नुकसान में रहा। इस बीच, अमेरिकी तेल मानक 4.7 प्रतिशत मजबूत होकर 95.92 डॉलर प्रति बैरल पर और वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड 4.5 प्रतिशत के लाभ के साथ 98.32 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, यूक्रेन संकट के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 4,470.70 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

शुक्रवार को जबरदस्त तेजी रही थी

इससे पहले शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,328.61 अंक या 2.44 प्रतिशत चढ़कर 55,858.52 पर बंद हुआ था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 410.45 अंक या 2.53 प्रतिशत बढ़कर 16,658.40 पर पहुंच गया था। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *